उत्तराखंड: हरिद्वार में गोलीबारी में घायल गैंगस्टर विनय त्यागी की मौत
उत्तराखंड: हरिद्वार में गोलीबारी में घायल गैंगस्टर विनय त्यागी की मौत
Rewa Firecracker Blast/ image source: IBC24
हरिद्वार, 27 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में तीन दिन पहले दिनदहाड़े हुई गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल गैंगस्टर विनय त्यागी की शनिवार को अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि त्यागी को 24 दिसंबर को रुड़की जेल से लक्सर अदालत में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था और उसी दौरान रास्ते में लक्सर फलाइओवर के पास दो बदमाशों ने पुलिस वाहन पर कथित रूप से ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिसमें त्यागी गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस के मुताबिक, कुख्यात सुनील राठी गिरोह के गैंगस्टर त्यागी को तीन गोलियां लगी थी, जिसके बाद गंभीर हालत में उसे एम्स-ऋषिकेश में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार सुबह उसकी मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे।
पुलिस के मुताबिक, घटना के अगले दिन गोलियां चलाने वाले दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया था और उन्होंने आपसी रंजिश की वजह से त्यागी पर हमला करने की बात कबूल की।
हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उन्होंने बताया कि हमलावर सनी यादव और अजय के खिलाफ दर्ज मुकदमे में हत्या के प्रयास की धारा को अब हत्या की धारा में बदल दिया गया है।
भाषा सं दीप्ति जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook



