दिल्ली हवाई अड्डे पर करीब 25 करोड़ रुपये मूल्य का गांजा जब्त: सीमा शुल्क
दिल्ली हवाई अड्डे पर करीब 25 करोड़ रुपये मूल्य का गांजा जब्त: सीमा शुल्क
नयी दिल्ली, 24 अगस्त (भाषा) दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री के पास से करीब 25 करोड़ रुपये मूल्य का गांजा जब्त किया गया है। सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
विभाग ने ‘एक्स’ लिखा कि 21 अगस्त को सिंगापुर होते हुए बैंकॉक से नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे के टर्मिनल तीन पर पहुंचने के बाद ‘‘एक भारतीय’’ को रोका गया।
उसने कहा कि ड्यूटी पर तैनात सीमा शुल्क अधिकारियों ने यात्री के निजी सामान की गहनता से जांच की।
पोस्ट में कहा गया, ‘‘ इसके बाद यात्री द्वारा ले जाए जा रहे नीले और गहरे भूरे रंग के ट्रॉली बैग की जांच करने पर इसमें काले रंग के 25पॉलीथीन पैकेट पाए गए, जिनमें हरे रंग का मादक पदार्थ था। ऐसा संदेह है कि ये पैकेट गांजा/मारिजुआना के हैं, जिसका कुल वजन 24814 ग्राम (शुद्ध वजन) था।’’
सीमा शुल्क विभाग ने बताया कि जब इस पदार्थ का परीक्षण किया गया, तो प्रथम दृष्टया यह गांजा/मारिजुआना प्रतीत हुआ। इस पदार्थ की कीमत लगभग 24.8 करोड़ रुपये है।
आरोपी की पहचान के बारे में और जानकारी दिए बिना विभाग ने बताया कि यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है और नशीले पदार्थ जब्त कर लिए गए हैं।
मामले की जांच जारी है।
भाषा
प्रीति राजकुमार
राजकुमार

Facebook



