दिल्ली हवाई अड्डे पर 6.5 करोड़ रुपये मूल्य का गांजा जब्त : सीमा शुल्क विभाग
दिल्ली हवाई अड्डे पर 6.5 करोड़ रुपये मूल्य का गांजा जब्त : सीमा शुल्क विभाग
नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 6.5 करोड़ रुपये मूल्य का गांजा जब्त किया गया है। सीमा शुल्क विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
सीमा शुल्क के एक अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध हरकत देखे जाने पर बैंकाक से आए दो भारतीय नागरिकों को 28 सितंबर को रोका गया और ड्यूटी पर मौजूद सीमा शुल्क अधिकारी उन्हें उनके सामान के साथ एक्स-रे जांच के लिए दूसरी जगह पर भेजा।
विभाग ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि दोनों यात्रियों के नीले और कत्थई रंग के ट्रॉली बैग की जांच करने पर, 13 काले और पारदर्शी रंग के पॉलीथीन पैकेट मिले, जिनमें हरे रंग का मादक पदार्थ था, जिसके गांजा या चरस होने का संदेह था। इस संदिग्ध वस्तु का वजन 6,554 ग्राम था।
सीमा शुल्क विभाग ने बताया कि जांच में प्रथम दृष्टया यह गांजा प्रतीत हुआ। उसने बताया कि उक्त पदार्थ का मूल्य लगभग 6.5 करोड़ रुपये है।
विभाग ने बताया कि दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके पास मिले मादक पदार्थ को जब्त कर लिया गया।
भाषा धीरज सुभाष
सुभाष

Facebook



