Ganna Juice me Thuk kar muslim Youvko ne diya pine ke lie

Ganna Juice me Thuk: शाहेब और जमशेद ने पहले गन्ना रस में चार बार थूका, फिर दिया ग्राहक को, कहा- सर प्लीज आपके लिए स्पेशन गन्ना जूस

Ganna Juice me Thuk: शाहेब और जमशेद ने पहले गन्ना रस में चार बार थूका, फिर दिया ग्राहक को, कहा- सर प्लीज आपके लिए स्पेशन गन्ना जूस

Edited By :   Modified Date:  June 17, 2024 / 01:13 PM IST, Published Date : June 17, 2024/1:13 pm IST

नोएडा: Ganna Juice me Thuk सेलून में थूक लगाकर मसाज करने के बाद अब गन्ना रस में थूक मिलकार ग्राहकों को पिलाने का मामला सामने आया है। वहीं, जब ग्राहकों ने इस बात का विरोध किया तो दुकानदार मारपीट पर उतारू हो गया। फिलहाल मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है। आरोपियों की पहचान शाहेब आलम और जमशेद खान के रूप में हुई है।

Read More: Airtel Cheap Recharge Plan : Airtel ने उतारा ये धांसू रिचार्ज प्लान..! 20 OTT ऐप्स के सब्सक्रिप्शन के साथ मिलेगा इतने GB डेटा

Ganna Juice me Thuk मिली जानकारी के अनुसार मामला सेक्टर-121 के गढ़ी चौखंडी गांव के पास स्थित क्लियो काउंटी सोसाइटी का है। बताया गया कि सोसाइटी के बाहर शाहेब आलम और जमशेद खान गन्ना रस की दुकान लगाते हैं। क्षितिज भाटिया नाम के शख्स ने बताया कि वह शनिवार शाम पत्नी के साथ सोसाइटी के गेट नंबर एक के बाहर गन्ने के जूस की दुकान पर गए थे। वहां उन्होंने दो ग्लास गन्ने के जूस का ऑर्डर किया। उनका आरोप है कि जूस विक्रेता ने जूस के ग्लास में तीन से चार बार थूककर उन्हें जूस दिया। इसका विरोध करने पर आरोपी ने उनके साथ अभद्रता की। विरोध बढ़ने पर आरोपी अपना जूस का स्टॉल छोड़कर वहां से भाग गए।

Read More: Kanchanjunga Express Accident: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी समेत इन दिग्गजों ने ट्रेन हादसे पर जताया शोक, मुआवजे का किया ऐलान 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रविवार सुबह स्थानीय फेज 3 पुलिस थाने में एफईआर दर्ज की गई और बाद में दोनों आरोपियों-जमशेद (30) और सोनू उर्फ ​​साहबे आलम को पुलिस हिरासत में ले लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153ए(1)(बी) (सार्वजनिक शांति भंग करना), 270 (जीवन के लिए खतरनाक बीमारी का संक्रमण फैलाने का घातक कृत्य) और 34 (समान मंशा से कई व्यक्तियों द्वारा किए गए कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ उपयुक्त कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Read More: JDU on Rahul Gandhi : ‘भ्रष्ट वंशवादी राजनीति’..! राहुल गांधी के EVM वाले सवाल पर JDU का पलटवार, कहा- ‘आपकी राजनीतिक दुर्दशा हो रही’

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो