No Confidence Motion: गृहमंत्री पर भड़के गौरव गोगोई, पूछा जिस CM के रहते थानों से लूट लिए गये हथियार वो मुख्य्मंत्री कैसे सहयोग कर रहा?

No Confidence Motion: गृहमंत्री पर भड़के गौरव गोगोई, पूछा जिस CM के रहते थानों से लूट लिए गये हथियार वो मुख्य्मंत्री कैसे सहयोग कर रहा?

Gaurav Gogoi Speech in Parliament

Modified Date: August 9, 2023 / 08:05 pm IST
Published Date: August 9, 2023 8:04 pm IST

नई दिल्ली : सांसद गौरव गोगोई ने अमित शाह के जवाब पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। गौरव गोगोई ने मणिपुर मसले पर चर्चा करते हुए भाजपा की सरकार पर जमकर निशाना साधा था। (Gaurav Gogoi Speech in Parliament) उन्होंने सरकार से पूछा था कि आखिर क्या मजबूरी है कि इतनी हिंसा के बाद भी मणिपुर हिंसा के बाद भी वहां के सीएम पद पर बने हुए है, उन्हें बर्खास्त नहीं किया गया है। वही आज अमित शाह ने संसद में बताया कि सीएम बीरेन मणिपुर मामले पर केंद्र का सहयोग कर रहे है। शाह के इसी जवाब पर पलटवार करते हुए गोगोई ने पूछा जिस मुख्यमंत्री के महीनों के कार्यकाल में करीब 5,000 हथियार पुलिस थानों से लूटे गए हैं इसके बावजूद गृह मंत्री कह रहे हैं कि वह सहयोग दे रहे हैं। क्या मणिपुर के मुख्यमंत्री (केंद्र को) इसी तरह का सहयोग दे रहे हैं। गृह विभाग और सीएम में अपनी गलती स्वीकार करने की हिम्मत नहीं है। 60,000 लोग आश्रय शिविरों में रह रहे हैं, और वे (केंद्र) कह रहे हैं कि सीएम सहयोग कर रहे हैं। इस तरह का सहयोग नहीं चाहिए, पीएम को नैतिक आधार पर सीएम को हटाना चाहिए।

वही संसद में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब के लिए कल यानी गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में मौजूद रहेंगे। लोकसभा में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस बात की जानकारी दी है।

वही इससे पहले अमित शाह ने अपनी सरकार के नौ सालों की उपलब्धियों को सामने रखा। इसके आठ ही उन्होंने आतंकवाद, नक्सलवाद और उग्रवाद निर्मूलन की दिशा में उठाये गए कदम की भी जानकारी दी। (Gaurav Gogoi Speech in Parliament) वही इन सबके बीच केंद्रीय गृहमंत्री ने विपक्ष की मांग को भी पूरा करते हुए सरकार की तरफ से मणिपुर पर चुप्पी को तोड़ी। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि मणिपुर में शांति बहाली के लिए उनकी सरकार लगातार काम कर रही है।

गृहमंत्री ने पूछा कि जिस वीडियों को लेकर हंगामा हो रहा है, वह संसद सत्र के शुरू होने से पहले क्यों आया? अगर किसी के पास यह वीडियो था तो उन्हें इसे डीजीपी को देना चाहिए था और उसी दिन (4 मई) कार्रवाई की गई होती। हमें जिस दिन वीडियो मिला हमने उन सभी 9 लोगों की पहचान कर ली और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। मैं वहां (मणिपुर) 3 दिन रहा और इस अवधि के दौरान हमने कई निर्णय लिए। राज्य में सामान्य स्थिति स्थापित करने के लिए क्षेत्र में अर्धसैनिक बल तैनात किया गया है।

मणिपुर के सीएम को बर्खास्त नहीं करने के सवाल पर अमित शाह ने कहा जब कोई राज्य का मुख्यमंत्री सहयोग नहीं कर रहा हो तो उसे बदलना पड़ता है। ये सीएम केंद्र के साथ सहयोग कर रहे हैं।

गृहमंत्री ने कहा कि मैं मैतेई और कुकी दोनों समुदायों से बातचीत में शामिल होने की अपील करता हूं, हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। (Gaurav Gogoi Speech in Parliament) मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम राज्य में शांति लाएंगे। इस मुद्दे पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown