महागठबंधन की कोशिशों को तगड़ा झटका, राकांपा प्रमुख शरद पवार से मिलें कारोबारी गौतम अडानी

महाराष्ट्र के सबसे बड़े क्षेत्रीय दल और राकांपा के प्रमुख शरद पवार का कारोबारी गौतम अडानी से भेंट हुई हैं।

महागठबंधन की कोशिशों को तगड़ा झटका, राकांपा प्रमुख शरद पवार से मिलें कारोबारी गौतम अडानी

TMC MP Mahua Moitra targets Sharad Pawar for meeting Adani

Modified Date: April 20, 2023 / 03:46 pm IST
Published Date: April 20, 2023 3:46 pm IST

Gautam adani and Sharad pawar: आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा का मुकाबला करने के लिए सभी क्षेत्रीय दलों को साथ लेकर एक महागठबंधन के तौर पर विकल्प खड़ा करने का सोच रही कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा हैं। महाराष्ट्र के सबसे बड़े क्षेत्रीय दल और राकांपा के प्रमुख शरद पवार का कारोबारी गौतम अडानी से भेंट हुई हैं। यह मीटिंग करीब दो घंटे तक चली। दोनों के बीच बैठक शरद पवार के आवास पर हुई। हालांकि उन दोनों के बीच किन मुद्दों पर चर्चा हुई इस बात का खुलासा नहीं हो सका हैं।

CRPF में निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, मिलेगी आकर्षक सैलेरी

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के नाम है इतनी प्रॉपर्टी, कथावाचक की संपत्ति जानकर उड़ जाएंगे आपके भी होश

 ⁠

Mahgathbandhan ko jhatka

Gautam adani and Sharad pawar: दरअसल यह मुलाकात एनसीपी प्रमुख के उस बयान के बाद हुई है। जिन्होंने हाल ही कहा था कि राजनीतिक फायदा उठाने के लिए मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी जैसे उद्योगपतियों पर हमला करना सही नहीं है। हालांकि शरद पवार के इस बयान का कुछ नेताओं ने विरोध किया था। दूसरी तरफ गौतम अडानी मामले में कांग्रेस की मांग है कि संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराई जाए। जिस पर शरद पवार का कहना था कि उनकी पार्टी अदाणी समूह के खिलाफ लगे आरोपों की जेपीसी कराने की मांग से सहमत नहीं हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उनका यह रुख विपक्षी एकता के खिलाफ नहीं जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown