गौतमबुद्ध नगर : अनिल दुजाना और रणदीप भाटी गिरोह का इनामी शूटर गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर : अनिल दुजाना और रणदीप भाटी गिरोह का इनामी शूटर गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर : अनिल दुजाना और रणदीप भाटी गिरोह का इनामी शूटर गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: June 16, 2022 12:08 am IST

नोएडा (उप्र), 15 जून(भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले स्थित दादरी थाने की पुलिस ने बुधवार रात को अनिल दुजाना व रणदीप भाटी गिरोह का कथित शूटर अनुप चौधरी उर्फ गोलू को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गोलू पर गौतमबुद्ध नगर में 50 हजार रुपये और गाजियाबाद में 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि दादरी थाने की पुलिस बुधवार की रात वाहनों की जांच कर रही थी, तभी कार में सवार संदिग्ध आरोपी आता दिखाई दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शक होने पर रोकने का इशारा किया, लेकिन रुकने के बजाय आरोपी ने गोलीबारी शुरू कर दी।

 ⁠

पांडे ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और एक गोली गोलू के पैर में लगी। उन्होंने बताया कि गोलू बुलंदशहर जिले के बीबीनगर थाना क्षेत्र का निवासी है और करीब एक दर्जन मामलों में वांछित था।

अधिकारी ने बताया कि गोलू के खिलाफ हत्या, रंगदारी, लूट, अपहरण और गैंगस्टर सहित विभिन्न धाराओं में कई मामले दर्ज हैं।

उन्होंने बताया कि गोलू पर गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद जिलों में कुल 75 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पांडे के मुताबिक गोलू अनिल दुजाना और रणदीप गिरोह के लिए सुपारी लेकर हत्या करता था।

भाषा सं. धीरज

धीरज


लेखक के बारे में