गौतम गंभीर ने पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर में ‘एयर प्यूरीफायर’ का किया उद्घाटन

गौतम गंभीर ने पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर में ‘एयर प्यूरीफायर’ का किया उद्घाटन

गौतम गंभीर ने पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर में ‘एयर प्यूरीफायर’ का किया उद्घाटन
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: November 22, 2020 1:05 pm IST

नयी दिल्ली, 22 नवंबर (भाषा) पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र के व्यस्त कृष्णा नगर मार्केट इलाके में तीसरे विशाल ‘एयर प्यूरीफायर’ का उद्घाटन किया।

इससे पहले ऐसे ही ‘एयर प्यूरीफायर’ लाजपत नगर और गांधी नगर बाजारों में पूर्वी दिल्ली के सांसद के प्रयासों से लगाए गए थे।

उन्होंने बताया, ‘‘ये ‘एयर प्यूरीफायर’ भले ही पूरी तरह से प्रदूषण की समस्या का समाधान नहीं कर सकते हैं लेकिन मैं इसी शहर में पैदा हुआ हूं और बड़ा हुआ हूं, तो मैं चुपचाप बैठकर चीजों को खराब होते हुए नहीं देख सकता हूं।’’

 ⁠

गंभीर ने कहा, ‘‘लोग स्वच्छ हवा में सांस ले सकें, यह सरकार की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए लेकिन मुख्यमंत्री और उनके साथी इस बारे में चिंतित नहीं हैं।’’

यह ‘एयर प्यूरीफायर’ करीब 12 फुट ऊंचा है और करीब 1,000 वर्ग मीटर क्षेत्र को कवर कर सकता है।

भाषा स्नेहा दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में