गहलोत ने खरगे को धमकी के मामले में भाजपा व केंद्र सरकार पर निशाना साधा

गहलोत ने खरगे को धमकी के मामले में भाजपा व केंद्र सरकार पर निशाना साधा

गहलोत ने खरगे को धमकी के मामले में भाजपा व केंद्र सरकार पर निशाना साधा
Modified Date: May 6, 2023 / 04:15 pm IST
Published Date: May 6, 2023 4:15 pm IST

जयपुर, छह मई (भाषा) राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने कर्नाटक में भाजपा के एक प्रत्‍याशी द्वारा कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और उनके पूरे परिवार की ‘हत्‍या’ की कथित तौर पर धमकी देने को लेकर केंद्र में सत्‍तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा और कहा क‍ि केंद्र सरकार इस अमर्यादित आचरण पर चुप्पी कब तोड़ेगी?

गहलोत ने इस बारे में कांग्रेस महासचिव एवं कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला के ट्वीट को साझा करते हुए लिखा,”परिवार का सफाया कर देंगे’,

कर्नाटक के भाजपा प्रत्याशी मणिकांत राठौड़ की ये आवाज़ ही भाजपा का असल चेहरा दिखा रही है।”

 ⁠

गहलोत ने कहा, ‘‘चुनाव की हार की बौखलाहट और खरगे जी की लोकप्रियता से भयभीत भाजपा ऐसे घृणित कृत्य करने पर उतारू है। सरकार इस अमर्यादित आचरण पर चुप्पी कब तोड़ेगी?’’

उल्‍लेखनीय है क‍ि सुरजेवाला ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक उम्मीदवार पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और उनके पूरे परिवार की ‘हत्या’ की साजिश रचने का आरोप लगाया। सुरजेवाला ने कलबुर्गी जिले की चित्तपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मणिकांत राठौड़ की एक कथित ऑडियो क्लिप भी साझा की, जिसमें वह कन्नड़ में कथित तौर पर यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि वह ‘खरगे, उनकी पत्नी और बच्चों’ का सफाया कर देंगे।

हालांकि, राठौड़ ने सुरजेवाला द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा, “यह सब झूठ है। वे कोई फर्जी ऑडियो क्लिप चला रहे हैं। कांग्रेस हार के डर से बेबुनियाद आरोप लगा रही है।”

वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष गोव‍िंद सिंह डोटासरा ने भी इस मुद्दे को लेकर भाजपा व इसके नेताओं पर निशाना साधा। डोटासरा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा व केंद्र की मोदी नीत सरकार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद से बौखलाई हुई है…बेचैन है और ऐसी ऐसी हरकतें कर रही हैं, जो प्रजातंत्र के लिए बहुत ही घातक है।’

उन्‍होंने कहा, ‘‘(मणिकांत) राठौड़ ने बहुत ही शर्मनाक व निंदनीय बयान दिया है। उन्‍होंने हमारे राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष खरगे जी के पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। मैं समझता हूं क‍ि (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी जी, अमित शाह व जेपी नड्डा जी के स‍िपहसालार व बहुत ही नजदीकी तथा भाजपा के प्रत्‍याशी द्वारा चुनाव के दौरान इस तरह की खुलेआम धमकी देना, राजनीति में इससे ज्‍यादा गिरावट कुछ हो नहीं सकती। ये लोग बौखला गए हैं।’

भाषा पृथ्‍वी

दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में