जर्मन चांसलर की भारत यात्रा से पहले जर्मनी के राजदूत ने रक्षा सचिव से मुलाकात की

जर्मन चांसलर की भारत यात्रा से पहले जर्मनी के राजदूत ने रक्षा सचिव से मुलाकात की

  •  
  • Publish Date - January 9, 2026 / 12:27 AM IST,
    Updated On - January 9, 2026 / 12:27 AM IST

नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने बृहस्पतिवार को रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह से बातचीत की और सैन्य उपकरणों के संभावित सह-उत्पादन पर चर्चा की।

जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज की भारत यात्रा से कुछ दिन पहले यह मुलाकात हुई है।

इस तरह की अटकलें हैं कि मर्ज की भारत यात्रा के दौरान दोनों देश भारतीय नौसेना को छह स्टील्थ पनडुब्बियों की आपूर्ति के लिए एक अंतर-सरकारी समझौते को अंतिम रूप दे सकते हैं।

मर्ज 12 से 13 जनवरी तक भारत की यात्रा पर रहेंगे। वह सोमवार को अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ व्यापक वार्ता करेंगे।

रक्षा सचिव सिंह से एकरमैन की मुलाकात के बाद रक्षा मंत्रालय ने कहा कि दोनों ने द्विपक्षीय सुरक्षा और रक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जिनमें रक्षा उपकरणों के सह-उत्पादन और सह-विकास के लिए प्राथमिकता वाले क्षेत्र शामिल हैं।

भाषा वैभव नोमान

नोमान