CG Train Cancel News: रेलवे ने फिर किया ट्रेन कैंसिल, 16 दिनों तक यात्रियों को होना पड़ेगा परेशान, सड़क मार्ग से करनी होगी यात्रा

CG Train Cancel News: बैलाडीला के यात्री एक बार फिर परेशान होंगे। 16 दिनों तक पैसेंजर ट्रेन की सुविधा स्थगित रहेगी।

  • Reported By: Naresh Mishra

    ,
  •  
  • Publish Date - January 11, 2026 / 03:02 PM IST,
    Updated On - January 11, 2026 / 03:08 PM IST

cg train cancel news/ image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • 16 दिनों तक पैसेंजर ट्रेन स्थगित
  • किरंदुल से दंतेवाड़ा सेवा बंद
  • 11 से 25 जनवरी बदलाव

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। खबर यह है कि, बैलाडीला के यात्री एक बार फिर परेशान होंगे। 16 दिनों तक पैसेंजर ट्रेन की सुविधा स्थगित रहेगी। CG Train Cancel News दौरान रोजाना रेल से यात्रा करने वाले कर्मचारी, छात्र और व्यापारी सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे।

Bailadila Train Cancel: 16 दिनों तक पैसेंजर ट्रेन स्थगित

बस्तर में रेलवे द्वारा लौह अयस्क परिवहन को ध्यान में रखते हुए रेल लाइन के दोहरीकरण का काम तेजी से किया जा रहा है। इसके साथ ही सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशनों पर आधुनिकीकरण के कार्य भी पूरे किए जा रहे हैं। लेकिन इसका खामियाजा रेल यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है।

Passenger Train News: किरंदुल से दंतेवाड़ा सेवा बंद

पहले ही किरंदुल से केवल दो यात्री ट्रेनें संचालित होती हैं और इन ट्रेनों का संचालन भी आए दिन बाधित रहता है। अब एक बार फिर रेल मार्ग में आधुनिकीकरण कार्यों के नाम पर वॉलटियर डिवीजन ने केके रेल मार्ग में 16 दिनों के लिए पैसेंजर ट्रेन के शेड्यूल में बदलाव किया है। इसके चलते CG Train Cancel News आई है।

CG Train Cancel News: 11 से 25 जनवरी बदलाव

अब यह ट्रेन दंतेवाड़ा से विशाखापट्टनम के बीच चलाई जाएगी। किरंदुल से दंतेवाड़ा के बीच आगामी 16 दिनों तक CG Train Cancel  रहेंगी। 11 से 25 जनवरी तक दंतेवाड़ा से विशाखापट्टनम तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन के कारण यात्रियों को करीब 55 किलोमीटर का सफर किरंदुल से दंतेवाड़ा के बीच सड़क मार्ग से करना पड़ेगा। वॉलटियर रेल मंडल ने कहा है कि आधुनिकीकरण और अन्य जरूरी कार्यों को जल्द पूरा किया जाएगा, जिसके बाद यात्री रेल सेवाएं सामान्य रूप से बहाल की जा सकेंगी।

Jagdalpur News: रोजाना रेल से यात्रा करने वाले लोग ज्यादा प्रभावित होंगे

CG Train Cancel News के चलते रोजाना रेल से यात्रा करने वाले कर्मचारी, छात्र और व्यापारी सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे। सीमित सड़क परिवहन व्यवस्था के कारण यात्रियों को अतिरिक्त समय और खर्च उठाना पड़ सकता है, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है।

इन्हें भी पढ़ें :-

ट्रेन सेवा कितने दिनों के लिए स्थगित है?

16 दिनों के लिए।

पैसेंजर ट्रेन कब से कब तक प्रभावित रहेगी?

11 जनवरी से 25 जनवरी तक।

ट्रेन किस रूट पर चलेगी?

दंतेवाड़ा से विशाखापट्टनम तक।