Prashant Tamang Death News: 'इंडियन आइडल-3' के विनर प्रशांत तमांग का निधन, हार्ट अटैक के चलते थम गई सांसें / Image: InstagramPrashant Tamang Death News: 'इंडियन आइडल-3' के विनर प्रशांत तमांग का निधन, हार्ट अटैक के चलते थम गई सांसें / Image: Instagram
नई दिल्ली: Prashant Tamang Death News भारत के कला जगत से दुखद खबर सामने आ रही है। खबर है कि सिंगर और एक्टर प्रशांत तमांग का 43 साल की उम्र में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि प्रशांत की मौत हार्ट अटैक के चलते हुए है। प्रशांत तमांग के निधन की खबर फिल्ममेकर राजेश घाटानी ने तमांग की मौत की पुष्टि की। ज्ञात हो कि प्रशांत तमांग ‘इंडियन आइडल-3’ के विजेता थे।
Prashant Tamang Death News सिंगर महेश सेवा के बताया प्रशांत तमांग को कार्डियक अरेस्ट पड़ा था। उस समय वह दिल्ली में रह रहे थे। महेश सेवा ने ही रविवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट करते हुए प्रशांत तमांग को श्रद्धांजलि दी है। वह अपनी पोस्ट में लिखते हैं, ‘प्यारे भाई प्रशांत के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पण करता हूं।’
ज्ञात हो कि प्रशांत तमांग ‘इंडियन आइडल-3’ के विजेता थे। वह इस रियालिटी शो में आने से पहले कोलकाता पुलिस में थे। वह पुलिस ऑर्केस्ट्रा में शामिल रहे और समय-समय पर पुलिस कार्यक्रमों में गाते थे। उनके सीनियर ने इंडियन आइडल में जाने की सलाह दी थी। इंडियन आइडल जीतने के बाद प्रशांत ने सोनी बीएमजी के साथ अपना पहला एल्बम निकाला, जिसमें हिंदी और नेपाली गाने थे। आगे चलकर नेपाली फिल्मों में बतौर गायक और अभिनेता भी प्रशांत ने काम किया था।
प्रशांत तमांग ने सिर्फ नेपाली फिल्मों में गायक और अभिनेता के तौर पर काम नहीं किया, वह जयदीप अहलावत स्टारर सीरीज ‘पाताल लोक 2’ में भी नजर आए। इस सीरीज में उन्होंने विलेन डेनियल लेचो का रोल किया था। इस किरदार में उन्होंने दर्शकों को चौंका दिया था।