बेंसिच ने स्वियातेक को हराकर यूनाइटेड कप फाइनल में स्विट्जरलैंड को बढ़त दिलाई

बेंसिच ने स्वियातेक को हराकर यूनाइटेड कप फाइनल में स्विट्जरलैंड को बढ़त दिलाई

  •  
  • Publish Date - January 11, 2026 / 03:55 PM IST,
    Updated On - January 11, 2026 / 03:55 PM IST

सिडनी, 11 जनवरी (एपी) बेलिंडा बेंसिच ने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी ईगा स्वियातेक को 3-6, 6-0, 6-3 से हराकर रविवार को यूनाइटेड कप टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में पोलैंड पर स्विट्जरलैंड को बढ़त दिला दी।

मौजूदा सत्र के आखिर में संन्यास लेने वाले स्विस दिग्गज स्टेन वावरिंका को रविवार को ह्यूबर्ट हुरकाज से भिड़ना है जिसमें पोलैंड के खिलाड़ी को अपने देश को मुकाबले में बनाए रखने के लिए जीतना जरूरी होगा।

बेंसिच ने इस हफ्ते अपने सभी चार एकल और चार मिश्रित युगल मैच जीते थे। उन्होंने स्वियातेक के खिलाफ मैच से पहले दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी के खिलाफ अपने पिछले पांच मैच गंवाए थे।

ऐसा लग रहा था कि यह क्रम जारी होगा क्योंकि स्वियातेक ने मजबूत शुरुआत करते हुए पहला सेट 6-3 से जीत लिया।

लेकिन दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी बेंसिच ने दूसरे सेट की शुरुआत में लगातार नौ अंक जीतकर मैच का रुख बदल दिया और 33 मिनट के सेट जीतकर मैच को बराबर कर दिया।

निर्णायक तीसरे सेट में स्वियातेक ने लगातार दो ऐस लगाकर दो मैच प्वाइंट बचाए लेकिन उन्हें 36 सहज गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ा।

बेंसिच ने अपने तीसरे मैच प्वाइंट पर शानदार बैकहैंड विनर लगाकर जीत पक्की कर ली।

एपी सुधीर नमिता

नमिता