जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने बेंगलुरु में बॉश परिसर का दौरा किया

जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने बेंगलुरु में बॉश परिसर का दौरा किया

जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने बेंगलुरु में बॉश परिसर का दौरा किया
Modified Date: January 13, 2026 / 04:45 pm IST
Published Date: January 13, 2026 4:45 pm IST

बेंगलुरु, 13 जनवरी (भाषा) जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने मंगलवार को बॉश परिसर का दौरा किया और उनके इस दौरे ने गतिशीलता, विनिर्माण और नवाचार के क्षेत्रों में भारत और जर्मनी के बीच गहरे आर्थिक और तकनीकी संबंधों को रेखांकित किया। कंपनी ने यह जानकारी दी।

बॉश ने कहा कि इस यात्रा ने दोनों देशों के बीच लंबे समय से चली आ रही साझेदारी को भी मजबूत किया है।

भारत की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आए मर्ज अपनी यात्रा के दूसरे दिन बेंगलुरु पहुंचे और उन्होंने अडुगोडी स्थित बॉश कंपनी के परिसर का दौरा किया।

 ⁠

एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, भारत में बॉश समूह के अध्यक्ष और बॉश लिमिटेड के प्रबंध निदेशक गुरुप्रसाद मुडलापुर ने कंपनी के मुख्यालय में प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी की और क्षेत्र में विकसित नवाचारों का प्रदर्शन किया।

मुडलापुर ने कहा, ‘हमें बॉश इंडिया परिसर में चांसलर फ्रेडरिक मर्ज का स्वागत करते हुए गर्व महसूस हो रहा है। उनकी उपस्थिति न केवल बॉश की दीर्घकालिक विरासत की पुष्टि करती है, बल्कि तकनीकी नवाचार और आर्थिक विकास के वैश्विक केंद्र के रूप में भारत की स्थिति को भी मजबूत करती है।’

उन्होंने कहा, ‘यह बॉश के लिए बेहद गर्व का क्षण है और देशों के बीच साझेदारी का प्रमाण है।’

भाषा

शुभम वैभव

वैभव


लेखक के बारे में