Ghaziabad Rape Case: “एक हफ्ते में बुलडोजर नहीं चला तो मैं बुलडोजर लेकर निकलूंगा”, रेप पीड़िता की शिकायत सुन भड़के बीजेपी विधायक
Ghaziabad Rape Case: "एक हफ्ते में बुलडोजर नहीं चला तो मैं बुलडोजर लेकर निकलूंगा", रेप पीड़िता की शिकायत सुन भड़के बीजेपी विधायक
Ghaziabad Rape Case
गाजियाबाद। Ghaziabad Rape Case: बीते दिनों गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में एक रेप के आरोपी को जमानत मिलने केबाद वे पीड़िता को जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस बात से घबरा कर पीड़िता इसकी शिकायत लेकर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के पास पहुंची। जिसके बाद पीड़िता की शिकायत सुनने के बाद गुर्जर ने एक बार फिर पुलिस कमिश्नर और पूरे महकमे पर भड़ास निकाली है। उन्होंने कहा कि, एक हफ्ते में बुलडोजर नहीं चला तो मैं बुलडोजर लेकर निकलूंगा। कानून हाथ में लूंगा। चाहें फिर मुझे फांसी हो जाए।
दरअसल, पीड़िता ने बताया- पड़ोसी आकिल ने होटल में ले जाकर उसके साथ रेप किया था, जिसके बाद वो जेल भी गया था, लेकिन जमानत मिलने के बाद से वो लगातार पीड़िता को परेशान कर रहा है और जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस मामले में पीड़िता द्वारा पुलिस से भी शिकायत की गई, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। परेशान पीड़िता का मां ने इस घटना की शिकायत लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर से की, जिसके बाद वो खुद पीड़िता का हाल जानने के लिए उनके घर पहुंच गए।
Ghaziabad Rape Case: वहीं इस मामले में शिकायत सुनने के बाद विधायक नंदकिशोर गुर्जर गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर समेत लोनी के पुलिस अधिकारियों पर बरस पड़े। उन्होंने कहां कि, लोनी में बांग्लादेशी रोहिंग्या भरे पड़े हैं। ऐसे में पहले पीड़िता बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया और अब उसके घर आकर उसे बुरी तरह से धमकाया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने लोनी पुलिस को आरोपियों पर बुलडोजर एक्शन का भी अल्टीमेटम भी दे डाला। उन्होंने कहा कि पुलिस यदि बुलडोजर की कार्रवाई नहीं करती है तो एक हफ्ते में वह लाठी डंडो सहित आरोपियों के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, एक हफ्ते में बुलडोजर नहीं चला तो मैं बुलडोजर लेकर निकलूंगा।
“एक हफ्ते में बुलडोजर नहीं चला तो मैं बुलडोजर लेकर निकलूंगा। कानून हाथ में लूंगा। चाहें फिर मुझे फांसी हो जाए”
गाजियाबाद, UP से BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर रेप पीड़िता को धमकी मिलने पर फायर हो रहे हैं। कह रहे हैं कि अपराध बढ़ा है। लूट मची है। पुलिस अफसर दफ्तर से निकलते नहीं हैं। pic.twitter.com/RBA0i8sAXF
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 28, 2024

Facebook



