जींद में हाइटेंशन तार की चपेट में आने से लड़की की मौत

जींद में हाइटेंशन तार की चपेट में आने से लड़की की मौत

जींद में हाइटेंशन तार की चपेट में आने से लड़की की मौत
Modified Date: November 28, 2024 / 05:46 pm IST
Published Date: November 28, 2024 5:46 pm IST

जींद, 28 नवंबर (भाषा) हरियाणा के जींद जिले में बिजली के हाइटेंशन तार की चपेट में आने से 13 वर्षीय लड़की की मौत हो गई। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, मृतक लड़की की पहचान गौरवी के तौर पर हुई है जो यहां श्याम नगर स्थित अपनी मौसी के घर आई हुई थी। अधिकारियों के मुताबिक, घर की छत पर खेलने के दौरान बुधवार शाम वह हाइटेंशन तार की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गई और उसकी मौत हो गई।

घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने बृहस्पतिवार को बिजली सब स्टेशन पर ताला जड़ दिया और बिजली निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हंगामा होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस तथा बिजली निगम के उपमंडल अधिकारी (एसडीओ) मौके पर पहुंच गए।

 ⁠

स्थानीय लोगों का कहना था कि मकानों के ऊपर से बिजली लाइन गुजरती है और इस वजह से पहले भी हादसे हो चुके हैं। उनके मुताबिक, खतरे को देखते हुए बिजली निगम से तारों को हटाने की मांग की गई है लेकिन अबतक कुछ नहीं हुआ है।

पटियाला चौक पुलिस चौकी के प्रभारी समरजीत ने बताया कि लड़की का शव बुरी तरह से झुलस गया है जिसे देखते हुए पोस्टमार्टम पीजीआई रोहतक में होगा।

उन्होंने कहा कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं. नोमान नरेश

नरेश


लेखक के बारे में