अंतिम संस्कार के डेढ़ माह बाद जिंदा मिली युवती! पुलिस ने लाया घर तो परिजन भी रह गए भौचक्के, जानिए क्या है पूरा माजरा
Girl found alive after one and a half months of funeral! When the police brought home
ASI dead body found in police station's barrack
औरैया : उत्तर प्रदेश के औरेया जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां की रहने वाली एक लड़की का परिजनों ने डेढ़ माह पहले अंतिम संस्कार कर दिया था। लेकिन अब उस युवती को पुलिस ने गुरुग्राम से खोज निकाला है। ये पूरा मामला औरेया कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
.दरअसल, औरैया कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से करीब डेढ़ माह पहले एक युवती लापता हुई थी। इस वजह से युवती के परिजनों भदौरा निवासी युवक अजय के खिलाफ मामला दर्ज किया था, परिवार वालों का आरोप था कि अजय ने युवती को बहलाकर साथ ले गया था। फिर पुलिस युवती की तलाश कर रही थी।
read more : यहां थूक लगाकर बनाया जा रहा था तंदूरी रोटी! वीडियो देख रह जाएंगे हैरान, पुलिस ने आरोपी को दबोचा
इस दौरान गांव के बाहर यमुना नदी के पास एक युवती का शव मिला। इस पर पुलिस ने लापता युवती के परिवार वालों को बुलाकर उस शव की शिनाख्त कराई। इसके बाद युवती के पिता ने शव की पहचान की और उसे अपनी बेटी बताया। इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार को सौंप दिया। परिजनों ने फिर उस शव का अंतिम संस्कार किया।
read more : रायपुर में नहीं थम रहा चाकूबाजी की वारदात, कोटा कॉलोनी में दो गुट भिड़े, घायल दो युवकों की हालत गंभीर
पुलिस ने ऐसे लगाया पता
पोस्टमार्टम रिपोर्ट की तफ्तीश में पता चला कि जिसका अंतिम संस्कार किया गया उसकी उम्र 10 से 12 साल के बीच थी, जबकि जो युवती गायब हुई थी उसकी उम्र परिजनों ने 22 साल बताई थी। जैसे ही यह बात सामने आयी पुलिस दंग रह गए। एसपी अभिषेक वर्मा के आदेश पर सर्विलांस टीम ने युवती का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाया। मोबाइल का लोकेशन पता चलते ही पुलिस ने लापता युवती का सुराग लगाकर उसे गुरुग्राम से बरामद कर लिया। युवती की बरामदगी के साथ ही पुलिस के लिए नदी किनारे मिला शव सिरदर्द बन गया है।

Facebook



