सड़क पर इस हालत में मिली युवती, चलती कार में 90 किमी तक दरिंदे नोच रहे थे उनकी बॉडी

सड़क पर इस हालत में मिली युवती, चलती कार में 90 किमी तक दरिंदे नोच रहे थे उनकी बॉडी! Girl raped in a car moving 90km in Rajasthan

सड़क पर इस हालत में मिली युवती, चलती कार में 90 किमी तक दरिंदे नोच रहे थे उनकी बॉडी

gangrap minor in moving car

Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: October 8, 2022 8:30 pm IST

जयपुर। Girl raped in a car moving 90km देश में लगातार महिलाओं के साथ घिनौना काम हो रहा है। आए दिन युवती व नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला राजस्थान की राजधानी जयपुर से सामने आया है। जहां दरिंदों ने चलती कार में गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है। हैरानी की बात ये है कि दरिंदों ने 90 किलोमीटर तक चलती कार में युवती के साथ घिनौना काम किया है। जिसके बाद युवती को कार से बाहर ​फेंक दिया। फिलहाल युवती अस्पताल में भर्ती है।

Read More: Action on hookah lounge: सील हुआ जैकपोट! राजधानी के हुक्का लाउंज पर कार्रवाई, जैकपोट बार में चल रहा था अवैध संचालन 

Girl raped in a car moving 90km मिली जानकारी के अनुसार, मामला शुक्रवार देर रात जयपुर ग्रामीण प्रागपुरा थाना का है। पुलिस ने पीड़ित युवती से इस बारे में बताया कि युवती को लिफ्ट दिया गया था। जिसके बाद उसको चलती कार से फेंक दिया गया। इससे पहले उसके साथ क्या हुआ ये उनको कुछ नही पता। युवती ने बताया कि किसी ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने जांच पडताल की और बाद में कल शाम के बाद उसका सही तरीके से मेडिकल कराया गया। उसके साथ गैंगरेप की पुष्टि होना सामने आ रहा है।

 ⁠

Read More: गहलोत ने अडानी से हाथ मिलाकर राहुल को उलझाया? कभी कांग्रेस के निशाने पर रहे गौतम की सीएम ने की तारीफ, बीजेपी ने कसा तंज 

पीड़ित युवती ने पुलिस को बयान देते हुए बताया कि कार में एक और लड़की थी उसके साथ भी रेप किया जा रहा था। पुलिस ने कहा कि इन तमाम सूचनाओं की जांच कर रहे हैं। फिलहाल जल्दबाजी में कुछ नहीं कहा जा सकता है। सैंकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा चुके हैं और खंगाल रहे हैं। पुलिस ने देर रात गैंगरेप का केस दर्ज किया है। वहीं इस मामले में आरपीएस अधिकारी संध्या यादव इस केस को डील कर रही हैं। तो एसपी ग्रामीण मनीष कुमार अग्रवाल इस केस की जांच की पल पल की अपडेट ले रहे हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।