आश्रय गृह से लापता हुईं 9 लड़कियां, HNRC ने राज्य सरकार और DGP को भेजा नोटिस

आश्रय गृह से लड़कियां लापता : एनएचआरसी ने केरल सरकार, डीजीपी को भेजे नोटिस 9 girls missing from shelter home, HNRC sent notice to state government and DGP

आश्रय गृह से लापता हुईं 9 लड़कियां, HNRC ने राज्य सरकार और DGP को भेजा नोटिस
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: November 16, 2022 4:51 pm IST

girls missing from shelter home: नयी दिल्ली, 16 नवंबर । राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने केरल के कोट्टयम जिले में एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) द्वारा चलाए जा रहे आश्रय गृह से नौ लड़कियों के लापता होने की खबरों को लेकर केरल सरकार और राज्य के पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी किए हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि कोट्टायम में लड़कियों के लापता होने की बार-बार हो रही घटनाओं के मद्देजनर आयोग ने अपने विशेष प्रतिवेदक हरि सेना वर्मा से कोट्टायम जाने और दो महीने में रिपोर्ट देने को कहा है। उन्होंने कहा कि उनसे ऐसे कदमों के सुझाव देने को कहा गया है जिनकी मदद से भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं रोकी जा सकें।

आयोग ने एक बयान में कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि लड़कियां इस आश्रय गृह में ‘‘रहने की व्यवस्था से संतुष्ट या खुश नहीं’’ हैं और प्रथमदृष्ट्या इस बात की संभावना है कि ‘‘इन लड़कियों से कोई अमानवीय और अशोभनीय व्यवहार किया गया, जिसके कारण उन्हें यहां से जाने पर मजबूर होना पड़ा।’’

 ⁠

girls missing from shelter home: एनएचआरसी ने आश्रय गृह से नौ लड़कियों के लापता होने की घटना का स्वत: संज्ञान लिया है।

आयोग ने कहा, ‘‘ऐसा बताया जा रहा है कि पुलिस को ये लड़कियां आश्रय स्थल में रहने वाली एक लड़की के आवास में मिलीं, लेकिन उन्होंने वहां जाने से इनकार कर दिया। कोट्टायम में हालिया महीनों में यह इस प्रकार की तीसरी घटना है।’’

आयोग ने केरल के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर घटना पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट देने को कहा है। इस मामले में केरल पुलिस के महानिदेशक को भी नोटिस जारी कर यह बताने को कहा गया है कि क्या इस मामले में किसी को गिरफ्तार किया गया है या नहीं।

read more: Bhanupratappur : नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या। SP Shalabh Kumar Sinha ने की पुष्टि

read more: Gwalior Truck Fire News : केमिकल से भरे टैंकर में लगी आग। आग की लपटों में टैंकर जलकर हुआ खाक

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com