स्कूलों में पढ़ाया जाएगा गीता और रामायण, यहां की सरकार कर रही विचार

Gita and Ramayana will be taught in schools, the government here is thinking

स्कूलों में पढ़ाया जाएगा गीता और रामायण, यहां की सरकार कर रही विचार

schools close

Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: August 1, 2022 7:13 pm IST

Gita and Ramayana will be taught in schools; हरिद्वार।: उत्तराखंड के स्कूलों में जल्द ही बच्चों को गीता, वेद-पाठ, रामायण पढ़ाई जाएगी। जिसके जरिये बच्चे को गीता और रामायण जैसे ग्रंथों की जानकारी हो सके। राज्य के शिक्षा मंत्री धन सिह रावत ने इन ग्रंथों को स्कूली पाठयक्रम में शामिल करने पर विचार कर रही है. इसी के साथ साथ बच्चों के स्कूली पाठयक्रम में राज्य का इतिहास और भूगोल भी अब उत्तराखंड के छात्रों को पढ़ाया जाएगा। ताकि उन्हें अपने प्रदेश की अच्छी तरह जानकारी हो सके।

यह भी पढ़े ; कुपोषण से मुक्ति के लिए एक्शन मोड पर सरकार, अब आंगनबाड़ी में बच्चों को कराया जाएगा बाल भोज
उत्तराखंड के स्कूलों में पढ़ाई जाएगी रामायण और गीता

Gita and Ramayana will be taught in schools; हालही में इस विषय को लेकर उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने शनिवार को शाम गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज से भीमगोड़ा स्थित आश्रम में मुलाकात की। साथ ही शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि बच्चों के स्कूली पाठयक्रम में इन विषयो को शामिल करने के लिए लोगों से भी सुझाव मांगे जा रहे हैं। ताकि एक बेहतर नतीजा निकल सके।

 ⁠

लेखक के बारे में