गीता स्वयंवर के लिए जुटेंगे इंजीनियर से लेकर सरकारी नौकरी वाले युवा

गीता स्वयंवर के लिए जुटेंगे इंजीनियर से लेकर सरकारी नौकरी वाले युवा

गीता स्वयंवर के लिए जुटेंगे इंजीनियर से लेकर सरकारी नौकरी वाले युवा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: June 7, 2018 8:00 am IST

इंदौर पाकिस्तान से वापस लाई गई ‘भारत की बेटी’ गीता का आज स्वयंवर होने जा रहा है। देशभर के सैकड़ों युवकों ने गीता का जीवनसाथी बनना चाहा था जिनमें से अंतिम 14 चुने गए हैं। गीता इनमें से आज 6 लोगों से मिलेगी तो शुक्रवार को 8 युवकों से। फिर वह तय करेगी कि उसका जीवनसाथी कौन होगा।

गीता को जीवनसाथी बनाने के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियर से लेकर सरकारी और प्राइवेट नौकरी करने वाले युवक भी तैयार हैं। बता दें कि भटककर पाकिस्तान पहुंची गीता को 2015 में पाकिस्तान से वापस लाए जाने के बाद से अब तक इन ढाई सालों में उसके माता-पिता अब तक नहीं मिल सके हैं। दो दर्जन से ज्यादा दंपतियों ने उसके मां-बाप होने का दावा किया लेकिन साबित कोई नहीं कर पाया।

 ⁠

यह भी पढ़ें :

जब विदेश मंत्रालय को यह जानकारी हुई थी कि गीता किसी तरह भटककर पाकिस्तान पहुंच गई है तब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उसे ‘भारत की बेटी’ कहा था और उसे वापस लाने कोशिश की और सफल हुईं थी। माता-पिता की खोज के दौरान गीता को इंदौर की एक संस्था में रखा गया जहां वह सांकेतिक भाषा, कंप्यूटर, लिखना-पढ़ना सीखने लगी। लेकिन इतने समय बाद भी माता-पिता के न मिलने से वह अवसाद में जाने लगी। इसे देखते हुए उसकी शादी का निर्णय लिया गया।

विदेश मंत्रालय से सहमति मिलने के बाद सोशल मीडिया पर वर तलाशना शुरु किया गया। देशभर से करीब 50 युवकों ने अपना बायोडेटा भेजा। गीता ने इनमें से 14 से मिलना तय किया। इन युवकों को 10-10 मिनट का समय दिया जाएगा। ये युवक इंदौर, भोपाल, टीकमगढ़, मथुरा, आगरा, अलीगढ़ और राजस्थान, दिल्ली, गुजरात और बिहार से हैं।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में