X Accounts Blocked/ Image Credit: @AHindinews
X Accounts Blocked: नई दिल्ली। भारत ने डिजिटल स्ट्राइक करते हुए चीन और तुर्की के प्रमुख सरकारी मीडिया संस्थानों के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है। इसमें चीन के ग्लोबल टाइम्स और शिन्हुआ, और तुर्की के टीआरटी वर्ल्ड शामिल हैं। यह कदम भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव और क्षेत्रीय सुरक्षा को लेकर गलत सूचनाओं को फैलाने से रोकने के लिए उठाया गया है।
8,000 से अधिक खातों को ब्लॉक करने का आदेश
पाकिस्तान समर्थक इन देशों के न्यूज पोर्टल अपने सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्य से भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ी फर्जी खबरें फैलाते पाए गए। बता दें कि, भारत सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को 8,000 से अधिक खातों को ब्लॉक करने का आदेश दिया, जिनमें अंतरराष्ट्रीय समाचार संगठनों और प्रमुख यूजर्स के खाते शामिल हैं। सरकार का कहना है कि ये खाते राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश संबंधों और सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने वाली गलत सूचनाएं फैला रहे थे। टीआरटी वर्ल्ड और ग्लोबल टाइम्स के खाते इस कार्रवाई का हिस्सा हैं।
तुर्की और चीन ने दिया पाकिस्तान का साथ
X Accounts ब्लॉक करने के पीछे का एक और कारण ये माना जा रहा है कि, पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ छिड़ी लड़ाई के वक्त ये तुर्की और चीन उसके समर्थन में खड़े थे और इन सारे प्लेटफॉर्म्स के जरिये भारत के खिलाफ पाकिस्तान प्रोपेगैंडा को हवा दे रहे थे।
तुर्की प्रसारक ‘TRT वर्ल्ड’ का ‘X’ अकाउंट भारत में प्रतिबंधित किया गया। pic.twitter.com/2vyFAHN8cH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2025