गोवा : मुख्यमंत्री ने मंडोवी नदी में पहले निजी सौर-विद्युत यात्री ‘क्रूज’ का उद्घाटन किया
गोवा : मुख्यमंत्री ने मंडोवी नदी में पहले निजी सौर-विद्युत यात्री ‘क्रूज’ का उद्घाटन किया
पणजी, 18 जुलाई (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंडोवी नदी में पहली निजी स्वामित्व वाली सौर-विद्युत यात्री ‘क्रूज’ बोट का उद्घाटन किया।
सावंत ने केंद्रीय ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीपाद नाइक की उपस्थिति में बृहस्पतिवार को पणजी में मंडोवी नदी के ‘फ्लोटिंग जेटी’ पर एलआरएजे ग्रीन सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से गोवा सोलर पावर हाउस द्वारा विकसित इस क्रूज बोट का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर सावंत ने कहा कि इस तरह की पहल से पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा और राज्य में कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आएगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम करने के लिए हरित ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित कर रही है।
एलआरएजे ग्रीन सॉल्यूशंस के प्रवक्ता ने कहा कि यह गोवा में पूर्ण परिचालन के लिए पहली सौर-विद्युत बोट है।
उन्होंने कहा कि इस तकनीक का केरल, पंजाब, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और उत्तर प्रदेश में सफलतापूर्वक उपयोग किया जा चुका है।
भाषा
मनीषा
मनीषा

Facebook



