गोवा: भाजपा में शामिल हुए आठ विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिका दाखिल करेगी कांग्रेस

गोवा: भाजपा में शामिल हुए आठ विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिका दाखिल करेगी कांग्रेस

  •  
  • Publish Date - November 1, 2022 / 05:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

पणजी, एक नवंबर (भाषा) कांग्रेस की गोवा इकाई ने मंगलवार को कहा कि वह हाल में पाला बदलकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए पार्टी के आठ विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिका दाखिल करेगी।

सितंबर में 11 में से आठ विधायकों के भाजपा में जाने के बाद विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या घटकर तीन रह गई थी।

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रमुख अमित पाटकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पार्टी को विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय की तरफ से अयोग्यता याचिका दायर करने के लिए आवश्यक दस्तावेज मिल चुके हैं।

पाटकर ने कहा कि पूर्व महाधिवक्ता और मौजूदा कांग्रेस विधायक कार्लोस अल्वारेस फरेरा याचिका का मसौदा तैयार करेंगे और जल्द ही इसे दाखिल किया जाएगा।

भाषा

जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल