गोवा सरकार स्वयंपूर्ण मित्रों और नोडल अधिकारियों को 50 हजार रुपये का मानदेय देगी: मुख्यमंत्री

गोवा सरकार स्वयंपूर्ण मित्रों और नोडल अधिकारियों को 50 हजार रुपये का मानदेय देगी: मुख्यमंत्री

गोवा सरकार स्वयंपूर्ण मित्रों और नोडल अधिकारियों को 50 हजार रुपये का मानदेय देगी: मुख्यमंत्री
Modified Date: September 27, 2025 / 11:42 pm IST
Published Date: September 27, 2025 11:10 pm IST

पणजी, 27 सितंबर (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ‘स्वयंपूर्ण गोवा’ कार्यक्रम में उनके योगदान के सम्मान में ‘स्वयंपूर्ण मित्रों’ और नोडल अधिकारियों को 50,000 रुपये का मानदेय देगी।

‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत आयोजित इस पहल के तहत 35वें लाइव संवाद को संबोधित करते हुए सावंत ने कहा कि यह कार्यक्रम शासन को लोगों के दरवाजे तक ले जाने में सफल रहा है और इससे लाखों गोवावासियों को लाभ हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘स्वयंपूर्ण गोवा की अवधारणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के आह्वान से प्रेरित है। हमने तीन केंद्रीय योजनाओं में 100 प्रतिशत और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं में 95 प्रतिशत से अधिक कवरेज हासिल कर लिया है।’

 ⁠

भाषा

शुभम रंजन

रंजन

रंजन


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।