गोवा नाइट क्लब आग: मुख्यमंत्री सावंत ने क्रिसमस, नववर्ष से पहले उच्चस्तरीय बैठक की
गोवा नाइट क्लब आग: मुख्यमंत्री सावंत ने क्रिसमस, नववर्ष से पहले उच्चस्तरीय बैठक की
पणजी, 10 दिसंबर (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने नाइट क्लब में आग लगने से 25 लोगों की मौत होने के बाद बुधवार को अधिकारियों और पर्यटन क्षेत्र से जुड़े हितधारकों के साथ उच्च-स्तरीय बैठक की, ताकि क्रिसमस और नववर्ष के उत्सवों से पहले कड़े सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किया जा सकें।
बैठक में उत्तर एवं दक्षिण गोवा जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे, साथ ही राज्य पर्यटन मंत्री रोहन खुंटे ने भी इसमें भाग लिया।
बैठक छह दिसंबर को उत्तर गोवा के अरपोरा में स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब में आग लगने से 25 लोगों की मौत की घटना के बाद की गई।
बैठक में मौजूद रहे एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “मुख्यमंत्री ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि राज्य में ऐसी त्रासदी दोबारा न हो, इसके लिए विभिन्न उपाय किए गए हैं।”
अधिकारियों ने बताया कि नाइटक्लब हादसे के बाद राज्य सरकार ने कई आदेश जारी किए और उच्च-स्तरीय मजिस्ट्रेट जांच समिति और अग्नि सुरक्षा ऑडिट समिति जैसी समितियां भी गठित की गई हैं।
अधिकारी ने कहा, “मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को आदेश दिया है कि वे विशेषकर यह ध्यान में रखते हुए किसी भी तरह की ढील नहीं बरतें कि क्रिसमस और नववर्ष के दौरान गोवा में बड़ी संख्या में पर्यटक आएंगे।”
भाषा जोहेब सिम्मी
सिम्मी

Facebook



