जेएसओ के पद के लिए 21 और 22 नवंबर को स्क्रीनिंग परीक्षा करवाएगा गोवा लोक सेवा आयोग
जेएसओ के पद के लिए 21 और 22 नवंबर को स्क्रीनिंग परीक्षा करवाएगा गोवा लोक सेवा आयोग
पणजी, 21 अक्टूबर (भाषा) गोवा लोक सेवा आयोग (जीपीएससी) ने बुधवार को कहा कि जूनियर स्केल अधिकारी (जेएसओ) के पदों के लिए कम्प्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा (सीबीआरटी) से पहले एक स्क्रीनिंग परीक्षा 21 और 22 नवंबर को आयोजित की जाएगी।
जीपीएससी के अध्यक्ष जोस मैनुएल नोरोन्हा ने कहा कि परीक्षा 29 मार्च को होनी थी लेकिन कोविड-19 के कारण इसे टाल दिया गया था।
उन्होंने कहा, “भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए आयोग ने 21 और 22 नवंबर को एक स्क्रीनिंग परीक्षा कराने का निर्णय लिया है ताकि सीबीआरटी की मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जा सके।”
जेएसओ के 22 पद के लिए इस वर्ष जनवरी में विज्ञापन दिया गया था और आयोग को लगभग 3600 आवेदन प्राप्त हुए।
नोरोन्हा ने कहा कि महामारी और सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए आयोग ने इस बार सीबीआरटी की मुख्य परीक्षा से पहले स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित कराने का निर्णय लिया है।
भाषा यश उमा
उमा

Facebook



