गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 34 नए मामले सामने आए |

गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 34 नए मामले सामने आए

गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 34 नए मामले सामने आए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : October 24, 2021/7:39 pm IST

पणजी, 24 अक्टूबर (भाषा) गोवा में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 34 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,77,886 हो गई है जबकि मृतकों की संख्या अब भी 3,358 है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि 63 और लोगों के संक्रमण के उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 1,73,983 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 545 है।

अधिकारी ने कहा कि बीते 24 घंटे में 2,566 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। राज्य में अब तक कुल 14,49,373 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

भाषा जोहेब अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)