गोवा: गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान प्रशासन की मदद करेंगे स्वयंसेवक

गोवा: गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान प्रशासन की मदद करेंगे स्वयंसेवक

गोवा: गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान प्रशासन की मदद करेंगे स्वयंसेवक
Modified Date: September 6, 2024 / 03:09 pm IST
Published Date: September 6, 2024 3:09 pm IST

पणजी, छह सितंबर (भाषा) गोवा सरकार द्वारा नियुक्त एजेंसी के जीवनरक्षक और कुछ स्वयंसेवक तटीय राज्य में 57 स्थानों पर गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में प्रशासन की मदद करेंगे। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

समुद्र तट के पास लोगों की जान बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा नियुक्त एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि 45 समुद्र तटों और 12 अन्य विसर्जन स्थलों पर जीवनरक्षकों और स्वयंसेवकों की टीम तैनात की जाएंगी।

दृष्टि मरीन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवीन अवस्थी ने कहा, ‘कुछ मामलों में जहां समुद्र में स्थिति खराब होती है, वहां जीवनरक्षक अनुष्ठानिक पूजा के बाद मूर्ति को विसर्जन के लिए पानी की गहराई में ले जाने की पेशकश करेंगे।’

 ⁠

भाषा

शुभम नरेश

नरेश


लेखक के बारे में