दिल्ली में ‘वर्कशॉप’ परिसर खाली करने की धमकी देने के आरोप में गोगी गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

दिल्ली में ‘वर्कशॉप’ परिसर खाली करने की धमकी देने के आरोप में गोगी गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 9, 2025 / 07:15 PM IST,
    Updated On - October 9, 2025 / 07:15 PM IST

नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर (भाषा) दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक ‘वर्कशॉप’ परिसर खाली करने के लिए एक व्यक्ति को धमकी देने के आरोप में गोगी गिरोह से जुड़े 32 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उसने बताया कि आरोपी हरेंद्र ने गोगी गिरोह के मुख्य सदस्यों में से एक, जेल में बंद गैंगस्टर कपिल उर्फ ​​कल्लू के निर्देश पर शिकायतकर्ता को धमकी दी थी।

पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) राजीव रंजन ने बताया कि हरियाणा के सोनीपत के पुगथला गांव के निवासी और वर्तमान में पानीपत में रह रहे हरेंद्र को दिल्ली की एक अदालत ने भगोड़ा अपराधी घोषित किया है।

अधिकारी ने बताया, ‘केएनके मार्ग थाने में 11 मई को मामला दर्ज किया गया था, जब एक शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार चार लोग उसकी वर्कशॉप में आए और गोगी गिरोह के नाम पर उसे धमकाया।’

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने कथित तौर पर मांग की कि शिकायतकर्ता कुछ दिनों में वर्कशॉप परिसर खाली कर दे अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने होंगे, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई।

अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान हरेन्द्र की पहचान संदिग्धों में से एक के रूप में की गई और उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया तथा उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया।

अधिकारी ने बताया, ‘एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रोहिणी सेक्टर-24 के पास जाल बिछाया और आरोपी को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह अपने परिचितों से मिलने आया था।’

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने और उसके साथियों ने जेल में बंद गैंगस्टर कपिल उर्फ ​​कल्लू के निर्देश पर शिकायतकर्ता को धमकी दी थी।

उन्होंने बताया कि वह पहले भी हमले, आपराधिक धमकी और शस्त्र अधिनियम से संबंधित तीन आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।

पुलिस ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश