गोगोई का शर्मा पर पलटवार: आडवाणी और मोदी ने भी की पाकिस्तान की यात्रा
गोगोई का शर्मा पर पलटवार: आडवाणी और मोदी ने भी की पाकिस्तान की यात्रा
नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा द्वारा किए गए पाकिस्तान यात्रा संबंधी दावे को लेकर मंगलवार को कड़ा प्रतिवाद करते हुए कहा कि अतीत में सत्तारूढ़ दल के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत कई भाजपा नेताओं ने पड़ोसी देश का दौरा किया और यहां तक कि पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना की सराहना भी की।
गोगोई ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के ‘‘जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए’’ लाहौर गए थे।
शर्मा ने रविवार को आरोप लगाया कि गोगोई ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के निमंत्रण पर पाकिस्तान का दौरा किया था और वहां के सत्ता प्रतिष्ठान के साथ मिलकर काम किया था।
लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गोगोई ने कहा कि भारत सरकार को उनकी पाकिस्तान यात्रा के बारे में पूरी जानकारी थी, उन्होंने अपने पासपोर्ट की एक प्रति भी जमा कर दी थी और उनकी यात्रा के बारे में छिपाने के लिए कुछ भी नहीं था।
गोगोई का कहना है, ‘‘पिछले कुछ वर्षों में कई भाजपा नेताओं ने पाकिस्तान का दौरा किया। लालकृष्ण आडवाणी ने 2005 में पाकिस्तान का दौरा किया था और पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना की कब्र पर चादर चढ़ाई थी। उन्होंने जिन्ना की प्रशंसा भी की थी।’
उन्होंने 2015 में प्रधानमंत्री मोदी की लाहौर यात्रा और पूर्व विदेश मंत्री दिवंगत जसवंत सिंह की जिन्ना पर लिखी किताब का भी जिक्र किया।
उन्होंने कहा, ‘‘मोदी सरकार ने पठाकोट एयर बेस पर हुए आतंकी हमले की जांच के लिए एक पाकिस्तानी टीम को भी आमंत्रित किया था। टीम में एक आईएसआई अधिकारी भी था।’’
भाषा हक प्रशांत
प्रशांत

Facebook



