Gold-Silver Price Today: वैलेंटाइन डे पर मुंह के बल गिरे सोने-चांदी के दाम! जानें अपने शहर का ताजा रेट
Gold-Silver Price Today: वैलेंटाइन डे पर मुंह के बल गिरे सोने-चांदी के दाम! जानें अपने शहर का ताजा रेट Gold-Silver Price 14 February 2024
Today Gold Silver Price
Gold-Silver Price Today: शादियों के सीजन के साथ वैलेंटाइन वीक भी चल रहा है। आज लोग वैलेंटाइन डे भी मना रहे हैं। ऐसे में अगर आप अपने पार्टन के लिए सोने-चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं तो एक बार आज के ताजा दामों के बारे में जरूर जान लें। भारतीय सर्राफा बाजार में आज 14 फरवरी 2024 को सोना और चांदी दोनों के दामों में गिरावट देखी गई है।
Read More: Deadpool and Wolverine Trailer: ‘डेडपूल ऐंड वुलवरिन’ ने 24 घंटे में ही तोड़े सारे रिकॉर्ड, बना इतिहास में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला मूवी ट्रेलर
आज सोना-चांदी के दाम
आज सोने की कीमत 61 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है। वहीं, चांदी का भाव 69 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 61 हजार 529 रुपये है, जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 69 हजार 040 रुपये है।
Read More: Shriya Saran Liplock With Husband: खुल्लम-खुल्ला पति संग लिपलॉक करने पर बुरी तरह ट्रोल हुई ये एक्ट्रेस, किसिंग मोमेंट पर बोली – ‘पब्लिकली एक्सप्रेस करना..’
मिस्ड कॉल से जानें सोने-चांदी के दाम
Gold-Silver Price Today : आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

Facebook



