पश्चिम बंगाल के नादिया में 1.45 करोड़ रुपये के सोने के साथ तस्कर गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के नादिया में 1.45 करोड़ रुपये के सोने के साथ तस्कर गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - February 19, 2025 / 06:53 PM IST,
    Updated On - February 19, 2025 / 06:53 PM IST

नादिया, 19 फरवरी (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक तस्कर को सोने की चार छड़ों, पांच बिस्कुट और एक छोटे टुकड़े के साथ गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जब्त किए गए सोने का वजन लगभग 1.745 किलोग्राम है और इसकी कीमत 1,48,93,575 रुपये आंकी गई है।

अधिकारियों के मुताबिक, बीएसएफ जवानों ने नादिया के बानपुर गांव में संभावित तस्करी के बारे में गुप्त सूचना मिलने पर 18 फरवरी को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया।

अधिकारियों के अनुसार, बीएसएफ जवानों ने देखा कि सीमावर्ती गांव फुलबारी (बानपुर) से आ रहे एक व्यक्ति ने बांग्लादेश की तरफ से फेंके गए दो पैकेट उठाए हैं, जिसके बाद उन्होंने उसे रोक लिया।

बीएसएफ ने बताया कि तस्कर ने खुद को घिरा हुआ पाकर भागने की कोशिश की, जिसके बाद जवानों ने चेतावनी स्वरूप गोली चलाई और उसे पकड़ लिया।

अधिकारियों ने कहा कि इलाके में तलाश अभियान के दौरान दो छोटे पैकेट मिले, जिसमें सोना था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को जब्त सोने के साथ आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया है।

भाषा पारुल माधव

माधव

माधव