महिलाओं के अंडरगारमेंट से निकला 72.80 लाख का सोना, हवाई अड्डे पर पुलिस ने दबोचा

अंडरगारमेंट से निकला सोना.. 3 महिलाएं इस तरह छुपाकर ले जा रही थी 72.80 लाख का सोना, पुलिस ने दबोचा

  •  
  • Publish Date - January 11, 2022 / 09:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

हैदराबाद, (भाषा) तेलंगाना के हैदराबाद स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तीन अलग-अलग मामलों में तीन महिला यात्रियों से 1,481 ग्राम वजन और 72.80 लाख रुपये मूल्य का सोना जब्त किया गया। सीमा शुल्क अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पढ़ें: भारत-साउथ अफ्रीका दौरे के बीच इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया सन्यास का ऐलान, IPL इतिहास के हैं सबसे महंगे खिलाड़ी

अधिकारियों ने बताया कि ये महिलाएं दुबई से अलग-अलग उड़ानों से यहां पहुंची थीं और उनमें से दो ने पेस्ट के रूप में सोना अपने अंडरगारमेंट में छिपाया था, जबकि अन्य ने इसे मलाशय के अंदर छिपाया था।

पढ़ें:  राज्य सूचना आयोग में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित, वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए होगी प्रकरणों की सुनवाई

हैदराबाद सीमा शुल्क विभाग ने सोने की तस्करी के लिए तीन मामले दर्ज किए हैं और कहा कि आगे की जांच जारी है।