Good news for GATE candidates, registration date for the exam extended

GATE परीक्षार्थी के लिए खुशखबरी, परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ी, शिड्यूल हुआ जारी

Good news for GATE candidates, registration date for the exam extended, schedule released

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : October 5, 2022/7:05 pm IST

GATE REGESTRSTION DATE EXTENDED: दिल्ली : गेट परीक्षार्थी के लिए खुशखबरी। कैंडिडेट्स के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तरीख को एक बार फिर से आगे बढ़ा दिया गया है। कैंडिडेट्स अब बिना लेट फीस के साथ इस परीक्षा के लिए 07 अक्टूबर, 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट्स के पास आवेदन का एक और मौका है। इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर ने इस संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट पर सूचना दी है।

यह भी पढ़े: पटवारी ने जनपद सदस्य को गिराया अपने पैरों के नीचे, तस्वीर हुई वायरल, कलेक्टर ने किया निलंबित

एग्जाम की तारीख हुई जारी

GATE REGESTRSTION DATE EXTENDED; गेट 2023 परीक्षा का आयोजन 4, 5, 11 और 12 फरवरी को होगा। यह एग्जाम कंप्यूटर आधारित होगी । इसके साथ ही महिला / एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए गेट 2023 रजिस्ट्रेशन फीस 850 रुपये है। जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों को गेट 2023 आवेदन पत्र जमा करने के लिए 1,700 रुपये देना होगा।

यह भी पढ़े: वाहनों के पंजीकरण के लिये नई भारत श्रृंखला 24 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों में शुरू

इस तरह से परीक्षार्थी करे आवेदन

=गेट रजिस्ट्रेशन की ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर क्लिक करें।
=जरूरी डिटेल्स के साथ गेट आवेदन पत्र 2023 भरें।
=डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें।
=ऑनलाइन मोड में गेट रजिस्ट्रेशन फीस भरें।
=गेट 2023 के भरे हुए आवेदन पत्र को एक बार चेक कर लें।
गेट रजिस्ट्रेशन 2023 जमा करें। आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।