एलडीएफ-यूडीएफ की क्षुद्र राजनीति के कारण केरल के लोगों के अच्छे काम व्यर्थ जा रहे हैं: नड्डा
एलडीएफ-यूडीएफ की क्षुद्र राजनीति के कारण केरल के लोगों के अच्छे काम व्यर्थ जा रहे हैं: नड्डा
(तस्वीर के साथ)
तिरुवनंतपुरम, 26 जून (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने सोमवार को कहा कि केरल देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है, लेकिन राज्य में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) और विपक्षी संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की ‘क्षुद्र राजनीति’ के कारण दक्षिणी राज्य के लोगों के अच्छे काम ‘व्यर्थ’ जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर पार्टी की ओर से आयोजित जनसंपर्क अभियान के तहत नड्डा ने केरल में एक जनसभा को संबोधित किया और कहा कि राज्य देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, लेकिन ‘इसे सही तरीके से पेश नहीं किया जा रहा’।
उन्होंने कहा, ‘‘केरल काफी योगदान दे रहा है, लेकिन एलडीएफ और यूडीएफ की क्षुद्र राजनीति के कारण वे व्यर्थ जा रहे हैं।’’
नड्डा ने कहा कि केरल को ‘ईश्वर की भूमि’ (गॉड्स ऑन कंट्री) कहा जाता है और इस दक्षिणी राज्य के लोग बेहद शांत स्वभाव के और कर्मठ हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘दुखद है कि समय इतना बदल गया है कि राज्य रक्तरंजित हो गया है। बहुत खून-खराबा हुआ है।’’
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, ‘‘इस भूमि पर शारीरिक हमलों से बौद्धिक गतिविधियों को चुनौती दी गई है, जो बेहद हानिकारक, दुखद व चिंताजनक है और केरल की प्रगति में बाधक है।’’
उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि उन ताकतों का विरोध किया जाए जो विचारों को दबाने या वश में करने के लिए बल का इस्तेमाल करती हैं। इनकी बजाय उन लोगों का समर्थन करें जो राज्य की प्रगति के लिए काम कर रहे हैं।
भाषा निहारिका ब्रजेन्द्र
ब्रजेन्द्र

Facebook



