Goodbye Gajodhar Bhaiya... CM and Deputy CM expressed grief on the

अलविदा गजोधर भैया… राजू श्रीवास्तव के निधन पर सीएम और डिप्टी सीएम समेत कई बड़े नेताओं ने व्यक्त किया दुःख

Raju Srivastava death news : भारत के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। पिछले 40 दिनों से राजू का इलाज दिल्ली

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : September 21, 2022/12:08 pm IST

लखनऊ : Raju Srivastava death news : भारत के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। पिछले 40 दिनों से राजू का इलाज दिल्ली एम्स में जारी था। एक्सरसाइज के दौरान हार्ट अटैक आने के बाद 10 अगस्त को राजू को दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया था और डॉक्टरों की टीम लगातार उनका इलाज कर रही थी। हर कोई उनके जल्द ही ठीक होने की कामना कर रहा था, लेकिन आज की सुबह उनके चाहने वालों के लिए बुरी खबर लेकर आई। राजू 40 दिनों से कोमा में थे और आज उनका निधन हो गया।

यह भी पढ़े : नहीं रहे कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव, 58 की उम्र में ‘गजोधर भैया’ ने दुनिया को कहा अलविदा

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक

Raju Srivastava death news : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा- वह एक अच्छे कलाकार थे। जीवन पर्यन्त अपनी पीड़ा को दबाते हुए बिना किसी भेदभाव के सबका मनोरंजन करते रहे।

 

यह भी पढ़े : बड़ी खबर! कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, कोमा में रहे थे लंबे समय तक 

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने बताया अपूरणीय क्षति

Raju Srivastava death news :  वहीं यूपी के डिप्टी सीेएम केशव प्रसाद मौ्र्य ने ट्वीट कर लिखा कि, फिल्म जगत में अपने सहज हास्य से एक अलग पहचान बनाने वाले प्रसिद्ध कॉमेडियन एवं हमारे अतिप्रिय भाजपा नेता राजू श्रीवास्तव के असामयिक निधन से मन व्यथित है। उनका निधन कला एवं फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। फिल्म जगत में अपने सहज हास्य से एक अलग पहचान बनाने वाले प्रसिद्ध कॉमेडियन एवं हमारे अतिप्रिय भाजपा नेता राजू श्रीवास्तव के असामयिक निधन से मन व्यथित है। उनका निधन कला एवं फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।

यह भी पढ़े : प्रदेश में 12वीं पास करने वाले स्टूडेंट्स को बड़ी सौगात, सरकार देने जा रही 25-25 हजार रुपए, जानें पूरी खबर 

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा – राजू के निधन से स्तब्ध हूं

Raju Srivastava death news :  डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज विश्व प्रसिद्ध हास्य कलाकार, अपनी अद्भुत प्रतिभा से लोगों के हृदयों में जगह बनाने वाले मेरे अभिन्न मित्र राजू श्रीवास्तव के निधन से स्तब्ध व दुःखी हूँ। ईश्वर से गोलोकवासी पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।

यह भी पढ़े : फीकी हुई सोने की चमक, चांदी में आया निखार, आज के भाव देखें यहां

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जताया अफसोस

Raju Srivastava death news :  सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दुख जताते हुए कहा कि राजू श्रीवास्तव जी हमारे बीच में नहीं रहे उसका अफसोस है। वे गरीब परिवार से थे लेकिन अपनी मेहनत, संघर्ष से देश-दुनिया में अपनी पहचान बनाई। ऐसे कॉमेडियन और ऐसे हुनर के लोग बहुत कम पैदा होते हैं। उनका व्यक्तित्व बड़ा ही साधारण था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें