Gorkhaland be created by dividing West Bengal? What Says CM Mamata

पश्चिम बंगाल का विभाजन कर बनाया जाएगा गोरखालैंड? अब प्रदेश को बांटने को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने कही ये बात

पश्चिम बंगाल का विभाजन कर बनाया जाएगा गोरखालैंड? Gorkhaland be created by dividing West Bengal? What Says CM Mamata

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : June 7, 2022/2:54 pm IST

अलीपुरद्वार: dividing West Bengal भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ नेताओं द्वारा पश्चिम बंगाल से अलग राज्य बनाने की मांग के मद्देनजर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि राज्य को विभाजित करने की कोशिशों को विफल करने के वास्ते जरूरत पड़ने पर वह अपना खून तक बहाने के लिए भी तैयार हैं।

Read More: धर्मेंद्र और निरहुआ के बीच जंग, क्या योगी भेद पाएंगे अखिलेश का गढ़?

dividing West Bengal बनर्जी ने भाजपा पर 2024 के आम चुनाव से पहले राज्य में ‘‘अलगाववाद’’ को बढ़ावा देने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर बंगाल में सभी समुदाय के लोग दशकों से एक-दूसरे के साथ मिलकर रह रहे हैं, लेकिन भाजपा लोगों को बांटने की कोशिश कर रही है।

Read More: बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला, बदले गए 9 जिलों के कलेक्टर, देखिए पूरी सूची

तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ने पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘लोकसभा चुनाव करीब आने के साथ ही भाजपा अलग राज्य की मांग कर रही है। भाजपा कभी गोरखालैंड की मांग कर रही है, तो कभी अलग उत्तर बंगाल की मांग कर रही है। मैं जरूरत पड़ने पर अपना खून तक बहाने के लिए तैयार हूं, लेकिन राज्य को कभी विभाजित नहीं होने दूंगी।’’

Read More: यहां के कांग्रेस सांसद को मिली जान से मारने की धमकी, फोन पर बोला- वही हश्र होगा जो सिद्धू मूसेवाला का हुआ है 

कामतापुर लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन के नेता जीवन सिंघा के उस कथित वीडियो के संदर्भ में, जिसमें कामतापुर की मांग नहीं मानने पर मुख्यमंत्री को ‘‘रक्तपात’’ की धमकी दी गई है, बनर्जी ने कहा कि वह इस तरह की धमकियों से नहीं डरती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोग मुझे धमकी दे रहे हैं, मुझे इसकी परवाह नहीं है। मैं इस तरह की धमकियों से नहीं डरती।’’

Read More: दोस्तों को सरप्राइज देने का बनाया प्लान, फिर हुआ कुछ ऐसा कि सात फेरे लेने से पहले जेल पहुंच गया दूल्हा