रद्द किए गए 30000 से अधिक राशन कार्ड, अब इन उपभोक्ताओं को मुफ्त में नहीं मिलेगा गेहूं और चावल

रद्द किए गए 30000 से अधिक राशन कार्ड, अब इन उपभोक्ताओं को मुफ्त में नहीं मिलेगा चावल! Government Cancelled More than 30000 Ration Card

रद्द किए गए 30000 से अधिक राशन कार्ड, अब इन उपभोक्ताओं को मुफ्त में नहीं मिलेगा गेहूं और चावल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: November 16, 2021 4:43 pm IST

गोरखपुर: Government Cancelled Ration Card देश के निचले तबके के लोगों को राशन की कमी न हो इसलिए सरकार मुफ्त राशन मुहैया करा रही है। मुफ्त राशन का वितरण राशन कार्ड के जरिए किया जाता है। वहीं, अब राशन कार्डधारक देश के किसी भी कोने से अपने राशन कार्ड के जरिए एक देश एक राशन कार्ड योजना लागू की है। एक देश एक राशन कार्ड योजना लागू होने के बाद कई फर्जी राशनकार्ड धारियों का राशन कार्ड रद्द कर दिया गया है। इसी कड़ी में गोरखपुुर के 30326 राशन कार्डों को रद्द कर दिया गया है। अब इन उपभोक्ताओं को मुफ्त में राशन नहीं मिल पाएगा।

Read More: सीएम बघेल 20 को राष्ट्रपति से ग्रहण करेंगे अवॉर्ड, भारत सरकार की ओर से छत्तीसगढ़ को किया जाएगा पुुरस्कृत 

Government Cancelled Ration Card मिली जानकारी के अनुसार देश में एक राष्ट्र एक राशन कार्ड की योजना लागू होने के बाद गोरखपुुर के 30326 राशन कार्ड प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। राशन कार्ड की आधार से सीडिंग कराए जाने के बाद 30326 ऐसे राशन कार्डो को चिह्नित किए गए जिनके परिवार के एक अथवा उससे अधिक सदस्यों के नाम गोरखपुर के अलावा देश के अन्य राज्यों में भी राशन कार्ड में दर्ज हैं। आधार ने ऐसे लोगों के सस्ते दर पर राशन लेने के आधार को निराधार करार दिया है। जिसके बाद शासन ने इन राशन कार्डो पर राशन लेने पर रोक लगा दी है।

 ⁠

Read More: CGVYAPAM में निकली बंपर भर्ती, स्नातक पास युवा कर सकेंगे आवेदन, देखिए पूरी डिटेल

एक राष्ट्र एक राशन कार्ड की योजना लागू होने के बाद सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से पात्र लाभार्थी राशन कार्ड पर देश के किसी हिस्से में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से रियायती दर पर खाद्यान्न प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए विभिन्न राज्यों के राशन कार्ड धारकों का ब्यौरा सेंट्रल सर्वर में लिंक कराया गया है। सेंट्रल सर्वर में राज्यों के ब्यौरे से आधार का मिलान कराने पर बड़ी संख्या में ऐसे राशन कार्ड पकड़ में आ रहे जिनके परिवार के एक अथवा उससे अधिक सदस्यों के नाम दो जगहों पर राशन कार्ड में दर्ज हैं। सेंट्रल सर्वर ने राज्यों से डेटा मिलान के बाद इसके बाद राज्यों को ऐसे राशन कार्डो की सूची भेजनी शुरू की है। गोरखपुर में 30326 राशन कार्ड ऐसे पाए गए हैं जिनके परिवार के सदस्यों के नाम नाम दो जगह राशन कार्ड में चल रहे हैं।

Read More: दुनिया की सबसे खतरनाक बिच्छुओं की ‘सेना’ का हमला, 3 की मौत.. 500 घायल

राशन कार्ड के साथ आधार कार्डो की फीडिंग के बाद उनकी सीडिंग को अनिवार्य किया गया। साल 2020 से सरकार ने हर राशन कार्ड की सीडिंग कराना अनिवार्य था। उत्तर प्रदेश में अब तक 99 प्रतिशत राशन कार्डो की सीडिंग हो चुकी है। राशन कार्ड बनवाने के लिए परिवार के हर सदस्य का आधार नंबर देना पड़ता है। ऐसे में एक से अधिक जगह आधार नंबर का इस्तेमाल करने पर यह गड़बड़ी सर्बर की पकड़ में आ जाती है।

Read More: कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में जाएंगे सलमान खान? सामने आई ये बड़ी अपडेट


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"