सरकार डिजिटल रेडियो प्रौद्योगिकी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध : सूचना प्रसारण सचिव जाजू

सरकार डिजिटल रेडियो प्रौद्योगिकी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध : सूचना प्रसारण सचिव जाजू

सरकार डिजिटल रेडियो प्रौद्योगिकी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध : सूचना प्रसारण सचिव जाजू
Modified Date: December 11, 2024 / 10:40 pm IST
Published Date: December 11, 2024 10:40 pm IST

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) सरकार डिजिटल रेडियो प्रौद्योगिकी को आगे बढ़ाने और देश में मीडिया पारिस्थितिकी तंत्र में इसके एकीकरण के लिए प्रतिबद्ध है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (एमआईबी) के सचिव संजय जाजू ने बुधवार को यह जानकारी दी।

इंडिया सेलुलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (आईसीईए) द्वारा एसोसिएशन ऑफ रेडियो ऑपरेटर्स फॉर इंडिया (एआरओआई) के सहयोग से आयोजित एक सम्मेलन में जाजू ने कहा कि सरकार ‘लाइट टच’ विनियमन के पक्ष में है, जिससे देश में नवीन विषय-वस्तु का निर्माण संभव हो सकेगा।

 ⁠

उन्होंने कहा, “लाइट टच नियमन से नवोन्मेषी विषय-वस्तु निर्माण और श्रोताओं की गहरी सहभागिता संभव होगी, जिससे भारत के रचनाकारों को सशक्त बनाया जा सकेगा। रेडियो को अपनी ताकत स्थानीयकृत विषय-वस्तु के चयन से मिलती है, जिसमें विविध सामुदायिक रुचियों और सांस्कृतिक प्राथमिकताओं को शामिल किया जाता है।”

जाजू ने कहा कि भारत में डिजिटल रेडियो प्रसारण की सुविधा के लिए पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करते हुए दूर-दराज के क्षेत्रों में भी प्रौद्योगिकी को अपनाया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, “हमारे प्रयासों के एक हिस्से के रूप में, हम आने वाले महीनों में 13 महानगरों और प्रमुख शहरों में डिजिटल एफएम रेडियो प्रसारण शुरू करने जा रहे हैं, जो एक महत्वपूर्ण कदम होगा।”

भाषा प्रशांत सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में