बसों में सफर करना पड़ेगा महंगा, इतने रुपए तक बढ़ सकता है यात्री किराया, यहां के बस ऑपरेटरों को यात्री किराया बढ़ाने को लेकर मिला आश्वासन
बसों में सफर करना पड़ेगा, इतने रुपए तक बढ़ सकता है यात्री किरायाः Government decided to increase the passenger fare of buses
तिरुवनंतपुरम : Increase the passenger fare of buses केरल में मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन द्वारा जल्द ही टिकटों की कीमत में वृद्धि करने का आश्वासन दिए जाने के बाद रविवार की सुबह राज्य के निजी बस परिचालकों ने अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त करने की घोषणा कर दी। बस मालिकों ने यह जानकारी दी।
Increase the passenger fare of buses केरल राज्य निजी बस परिचालक संघ के अध्यक्ष सत्यन ने बताया कि निजी बस मालिकों के संगठन से रविवार सुबह सचिवालय में मुख्यमंत्री ने चर्चा की, जिसमें उन्होंने मांग के अनुरूप न्यूनतम किराए में वृद्धि करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि बैठक में राज्य के सड़क परिवहन मंत्री एंटनी राजू भी मौजूद थे।
Read more : बाल-बाल बचे सीएम नीतीश कुमार, काफीला रुकवाकर युवक ने की हमले की कोशिश, हुई धक्का मुक्की
सत्यन ने बताया कि मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया कि सभी जरूरी समर्थन निजी बस मालिकों को दिए जाएंगे ताकि वे अपनी सेवाएं जारी रख सकें और उनसे हड़ताल समाप्त करने को कहा,जो 24 मार्च से चल रही थी। उन्होंने बताया कि सरकार के आश्वासन के मद्देनजर फिलहाल हड़ताल समाप्त कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि बस मालिक ईंधन की कीमतों में वृद्धि के मद्देनजर किराए में बढ़ोतरी करने की मांग कर रहे थे।

Facebook



