सरकारी प्रयासों से एक्यूआई में उल्लेखनीय सुधार हुआ : दिल्ली के पर्यावरण मंत्री
सरकारी प्रयासों से एक्यूआई में उल्लेखनीय सुधार हुआ : दिल्ली के पर्यावरण मंत्री
नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आंकड़ों में हेराफेरी के आरोपों के बीच शुक्रवार को कहा कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में सुधार सरकार के प्रयासों का नतीजा है और प्रदूषण केंद्र ‘छेड़छाड़ रहित’ हैं।
इससे पहले, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी कहा कि प्रदूषण के आंकड़ों से किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकती।
आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के कृत्रिम बारिश से संबंधित परीक्षणों की आलोचना की है और सरकार पर दिवाली की रात प्रदूषण निगरानी स्टेशन को बंद करने तथा ‘गंभीर’ स्थिति को छिपाने के लिए एक्यूआई के आंकड़ों में हेरफेर करने का आरोप लगाया है।
सिरसा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि सभी निगरानी स्टेशन छेड़छाड़ मुक्त हैं और उनकी निगरानी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) और सीएक्यूएम (वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग) द्वारा की जाती है।’’
दिल्ली में शुक्रवार शाम चार बजे तक पिछले 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 218 दर्ज किया गया जो बृहस्पतिवार को 373 था जबकि बुधवार को एक्यूआई 279 दर्ज किया गया था।
उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी), दिल्ली विकास प्राधिकारण (डीडीए), डीएसआईआईडीसी, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग दिन-रात काम कर रहे हैं जिसके नतीजे सामने आ रहे हैं। आज एक्यूआई 218 है जो कई वर्षों बाद इस महीने में सबसे कम एक्यूआई रहा है।’’
सिरसा ने कहा कि धूल प्रदूषण की निगरानी के लिए 378 टीम, खुले में कचरा जलाने पर रोकथाम के लिए 443 टीम तथा वाहन प्रदूषण की निगरानी के लिए 500 से अधिक टीम काम कर रही हैं।
मंत्री ने कहा कि लगभग 300 किलोमीटर सड़कों की मशीनों से सफाई की जा रही है और 390 ‘एंटी-स्मॉग गन’ हैं। उन्होंने बताया कि ऊंची इमारतों के ऊपर कुल 91 ‘एंटी-स्मॉग गन’ लगाई गईं हैं और 280 ‘वाटर स्प्रिंकलर’ लगाए गए हैं।
भाषा यासिर नरेश अविनाश
अविनाश

Facebook



