Work From Home News: अब घर से काम करेंगे सरकारी कर्मचारी, सिर्फ इतने लोग ही आएंगे दफ्तर, इस वजह से सरकार ने उठाया बड़ा कदम
अब घर से काम करेंगे सरकारी कर्मचारी, सिर्फ इतने लोग ही आएंगे दफ्तर, Government Employees have been Ordered to Work from Home Due to Pollution
Ordered to Work from Home. Image Source- IBC24
- दिल्ली-एनसीआर में एक्यूआई 300–430 के बीच, हवा ‘गंभीर’ श्रेणी में।
- दिल्ली सरकार ने GRAP स्टेज III के तहत 50% कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम का आदेश दिया।
- सीएक्यूएम ने स्टेज III की पाबंदियां लागू करने के निर्देश जारी किए, स्थिति पर कड़ी निगरानी।
नई दिल्ली। Work From Home News सर्दियों की आहट के साथ राजधानी में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर खतरनाक रफ्तार से बढ़ने लगा है। शनिवार सुबह जारी एक्यूआई रिपोर्ट में दिल्ली के अधिकांश स्टेशनों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से 430 के बीच दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। एनसीआर के शहरों नोएडा और गाजियाबाद में स्थिति इससे भी बदतर रही और हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी को पार कर गई। बिगड़ते हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार ने तत्काल कदम उठाते हुए अपने दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की अनुमति देने का आदेश जारी कर दिया है। यह निर्णय GRAP स्टेज III के प्रावधानों के तहत लिया गया है। Ordered to Work from Home
सीएक्यूएम ने जताई चिंता, जारी किए कड़े निर्देश
Ordered to Work from Home वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने शनिवार को साफ किया कि दिल्ली-एनसीआर की हवा इस समय ‘गंभीर’ श्रेणी में है। आयोग का कहना है कि हालांकि स्थिति GRAP स्टेज IV जैसी है, लेकिन फिलहाल स्टेज III के तहत लागू कदमों पर अमल किया जाएगा। सीएक्यूएम ने राज्यों और दिल्ली सरकार से कहा है कि वे सरकारी, नगर निगम और निजी दफ्तरों में 50% कर्मचारियों की उपस्थिति तय करें और बाकी को घर से काम करने की अनुमति दें।
केंद्र सरकार को भी निर्णय की छूट
Ordered to Work from Home आयोग ने केंद्र सरकार को भी सलाह दी है कि वह अपने कार्यालयों में कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम देने पर आवश्यक निर्णय ले सकती है। इधर दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का यह स्तर स्वास्थ्य विशेषज्ञों के लिए भी चिंता का विषय बना हुआ है। डॉक्टरों का कहना है कि इस स्तर पर प्रदूषण संवेदनशील लोगों के लिए विशेष रूप से हानिकारक हो सकता है और अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचना आवश्यक है।
यह भी पढ़ें
- छत्तीसगढ़ में SIR अपडेट में हजारों लोग फंसे! इन मतदाताओं के सामने ये बड़ी परेशानी, वोटर लिस्ट से कट सकते है नाम?
- छत्तीसगढ़ में SP बनी 12वीं की छात्रा, कुर्सी पर बैठते ही जारी किया ये आदेश, IG को भी लिखा पत्र, देखकर पुलिस अफसर भी रह गए हैरान
- Rohtak Honour Killing: सूरज-सपना की लव स्टोरी का अंत, प्यार में बदली स्कूल की दोस्ती, परिवार आड़े आया तो भागकर की शादी

Facebook



