BLO Salary Hike: SIR के बीच बीएलओ सहित इन अधिकारियों को बड़ा तोहफा, सरकार ने मानदेय में की दोगुनी बढ़ोतरी, अब मिलेगा इतना पैसा
SIR के बीच बीएलओ सहित इन अधिकारियों को बड़ा तोहफा, Government Issues order to hike Salary of booth level officers of Across Country
- बीएलओ का वार्षिक मानदेय 6,000 से 12,000 रुपये किया गया।
- बीएलओ पर्यवेक्षक, ईआरओ और एईआरओ के मानदेय में भी बढ़ोतरी।
- मतदाता सूची पुनर्निरक्षण के लिए बीएलओ को 2,000 रुपये मिलेंगे।
नई दिल्ली। Hike Salary of booth level officers देश के कई राज्यों में चल रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के बीच चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। आयोग ने बीएलओ और अन्य चुनावी पदों पर कार्यरत अधिकारियों के मानदेय में बड़ा इजाफा किया है। अब बीएलओ का वार्षिक मानदेय 6,000 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये कर दिया गया है, जो पहले की तुलना में दोगुना है।
Hike Salary of booth level officers इसके अलावा मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए बीएलओ को मिलने वाला भुगतान भी 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,000 रुपये कर दिया गया है। मानदेय संशोधन केवल बीएलओ तक सीमित नहीं है, बल्कि अन्य संबंधित पदों पर भी भुगतान बढ़ाने का निर्णय लिया । बीएलओ पर्यवेक्षक का मानदेय अब 18,000 रुपये प्रतिवर्ष, ईआरओ (इलेक्ट्रोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर) का मानदेय 30,000 रुपये प्रतिवर्ष और एईआरओ (असिस्टेंट इलेक्ट्रोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर) का मानदेय 25,000 रुपये प्रतिवर्ष किया गया है। खास बात यह है कि ईआरओ और एईआरओ को पहली बार मानदेय प्रदान किया जाएगा। इससे चुनावी कार्य में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ने की उम्मीद है।


Facebook



