BLO Salary Hike: SIR के बीच बीएलओ सहित इन अधिकारियों को बड़ा तोहफा, सरकार ने मानदेय में की दोगुनी बढ़ोतरी, अब मिलेगा इतना पैसा

SIR के बीच बीएलओ सहित इन अधिकारियों को बड़ा तोहफा, Government Issues order to hike Salary of booth level officers of Across Country

BLO Salary Hike: SIR के बीच बीएलओ सहित इन अधिकारियों को बड़ा तोहफा, सरकार ने मानदेय में की दोगुनी बढ़ोतरी, अब मिलेगा इतना पैसा
Modified Date: November 27, 2025 / 12:44 pm IST
Published Date: November 27, 2025 12:17 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बीएलओ का वार्षिक मानदेय 6,000 से 12,000 रुपये किया गया।
  • बीएलओ पर्यवेक्षक, ईआरओ और एईआरओ के मानदेय में भी बढ़ोतरी।
  • मतदाता सूची पुनर्निरक्षण के लिए बीएलओ को 2,000 रुपये मिलेंगे।

नई दिल्ली। Hike Salary of booth level officers  देश के कई राज्यों में चल रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के बीच चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। आयोग ने बीएलओ और अन्य चुनावी पदों पर कार्यरत अधिकारियों के मानदेय में बड़ा इजाफा किया है। अब बीएलओ का वार्षिक मानदेय 6,000 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये कर दिया गया है, जो पहले की तुलना में दोगुना है।

Hike Salary of booth level officers  इसके अलावा मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए बीएलओ को मिलने वाला भुगतान भी 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,000 रुपये कर दिया गया है। मानदेय संशोधन केवल बीएलओ तक सीमित नहीं है, बल्कि अन्य संबंधित पदों पर भी भुगतान बढ़ाने का निर्णय लिया । बीएलओ पर्यवेक्षक का मानदेय अब 18,000 रुपये प्रतिवर्ष, ईआरओ (इलेक्ट्रोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर) का मानदेय 30,000 रुपये प्रतिवर्ष और एईआरओ (असिस्टेंट इलेक्ट्रोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर) का मानदेय 25,000 रुपये प्रतिवर्ष किया गया है। खास बात यह है कि ईआरओ और एईआरओ को पहली बार मानदेय प्रदान किया जाएगा। इससे चुनावी कार्य में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ने की उम्मीद है।

 ⁠

 

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।