मणिपुर में हुई हैवानियत पर राज्यपाल अनुसुइया उइके का बयान आया सामने, आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर कही ये बात

Governor Anusuiya Uike spoke on the havoc in Manipur: मणिपुर में हुई हैवानियत पर राज्यपात अनुसुइया उइके का बयान सामने आया है।

मणिपुर में हुई हैवानियत पर राज्यपाल अनुसुइया उइके का बयान आया सामने, आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर कही ये बात

Governor Anusuiya Uike spoke on the havoc in Manipur

Modified Date: July 20, 2023 / 09:41 pm IST
Published Date: July 20, 2023 9:41 pm IST

Governor Anusuiya Uike spoke on the havoc in Manipur : नई दिल्ली। मणिपुर में हिंसा के बाद बेहद ही शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। प्रदेश से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख आपका भी दिल दहल जाएगा। सैंकड़ों की भीड़ दो महिलाओं को सड़क पर निर्वस्त्र कर घुमाती दिख रही है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देख लोग गुस्से में हैं और प्रशासन से सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं। एक आदिवासी संगठन ने आरोप लगाया है कि दोनों महिलाओं के साथ पास के एक खेत में सामूहिक बलात्कार किया गया।

read more : इस जिले में मुहर्रम के 50 से अधिक जुलूसों की होगी ड्रोन और CCTV कैमरों से निगरानी, 2000 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात 

Governor Anusuiya Uike spoke on the havoc in Manipur : हालांकि इस घटना के बाद सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि मुख्य आरोपी किसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य अपराधी जिसने हरे रंग की टी-शर्ट पहनी हुई थी और महिला को पकड़ रखा था उसे पहचान के बाद आज सुबह गिरफ़्तार कर लिया गया है। उसका नाम हुइरेम हेरोदास मैतेई (32 वर्ष) है और वह पेची अवांग लीकाई का है।

 ⁠

read more : आज रातभर नहीं सोयेंगे प्रभास के फैंस ! वजह है बेहद चौंकाने वाली 

मणिपुर में हुई हैवानियम पर बोली राज्यपाल

Governor Anusuiya Uike spoke on the havoc in Manipur : मणिपुर में हुई हैवानियत पर राज्यपाल अनुसुइया उइके का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मैंने DGP को बुलाया था और सभी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। मैंने उनसे पूछा जिस थाने में इस घटना की FIR दर्ज़ हुई थी वहां कार्रवाई क्यों नहीं हुई? अगर पुलिसवाले दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years