Governor Reached Khan Sir Coaching/ Image Credit: ANI
पटना। Governor Reached Khan Sir Coaching: बिहार के मशहूर फैजल खान उर्फ खान सर इन दिनों काफी चर्चा में हैं। बीते दिनों उन्होंने अपने रिसेप्शन की पार्टी दी थी, जिसमें बधाई देने के लिए देश और बिहार के कई बड़े चेहरे पहुंचे थे। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव समेत शिक्षा जगत के कई लोग शामिल हुए थे। वहीं अब बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान में आज उनसे मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उनके कोचिंग संस्थान का निरीक्षण भी किया। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान आज अचानक पटना में फैजल खान उर्फ खान सर के इंस्टीट्यूट पहुंचे और उन्हें बकरीद के साथ शादी की बधाई दी। इस दौरान राज्यपाल ने उनके कोचिंग संस्थान का निरीक्षण किया और खान सर के कामों की तारीफ करते हुए उन्हें इस सेवा के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही उन्होंने छात्रों से मिलने का भी वादा किया।
Governor Reached Khan Sir Coaching: बता दें कि, खान सर पटना के सबसे लोकप्रिय शिक्षक हैं जो अपने अनोखे अंदाज में पढ़ाने के लिए जाने जाते हैं। उनके यूट्यूब चौनल पर लाखों सब्सक्राइबर हैं। वो अक्सर सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी राय रखते हैं। हाल ही में उन्होंने शादी की रिसेप्शन पार्टी दी जिसमें कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुई थी।
#WATCH | Bihar Governor Arif Mohammad Khan meets Educator and YouTuber Khan Sir, at Khan Sir’s coaching institute in Patna, Bihar, on the occasion of Eid-al-Adha. pic.twitter.com/E75tpcfQuK
— ANI (@ANI) June 7, 2025