राज्यपाल ने प्रयागराज में ‘कुम्भ अध्ययन केन्द्र’ का ऑनलाइन उद्घाटन किया

राज्यपाल ने प्रयागराज में ‘कुम्भ अध्ययन केन्द्र’ का ऑनलाइन उद्घाटन किया

राज्यपाल ने प्रयागराज में ‘कुम्भ अध्ययन केन्द्र’ का ऑनलाइन उद्घाटन किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: December 15, 2020 12:42 pm IST

प्रयागराज, 15 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को राजभवन से यहां स्थित गोविन्द वल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान और प्रयागराज मेला प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में स्थापित ‘कुम्भ अध्ययन केन्द्र’ का ऑनलाइन उद्घाटन किया।

इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि कुम्भ जैसे महत्वपूर्ण आयोजन के लिए अभी तक देश में कोई शोध केन्द्र नहीं था। यह केन्द्र कुम्भ मेले से सम्बद्ध शोध, अभिलेखीकरण एवं ज्ञान-विमर्श पर आधारित होगा।

आनंदीबेन पटेल ने कहा कि ‘कुम्भ अध्ययन केन्द्र’ राज्य और केंद्र सरकार के नीति निर्माताओं के लिए एक डाटाबेस का कार्य करेगा और इससे कुम्भ मेले में आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।

 ⁠

उन्होंने कहा कि यह केन्द्र प्रयागराज के कुम्भ क्षेत्र और इसके आस-पास के क्षेत्र में स्थित छोटे-छोटे तीर्थों के दस्तावेज तैयार करने का कार्य भी करेगा। इससे देश और विदेश से आने वाले पर्यटक प्रयागराज के सांस्कृतिक स्वरूप को और बेहतर तरीके से जान सकेंगे।

राज्यपाल ने कहा कि कुम्भ मेले को पूरी दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन माना जाता है।

इस अवसर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर बद्री नारायण और संस्थान के अन्य सभी संकायों के सदस्य ऑनलाइन जुड़े थे।

भाषा राजेंद्र शफीक


लेखक के बारे में