अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के राज्यपालों ने द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की

अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के राज्यपालों ने द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की

अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के राज्यपालों ने द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की
Modified Date: January 13, 2026 / 07:14 pm IST
Published Date: January 13, 2026 7:14 pm IST

ईटानगर/गंगटोक, 13 जनवरी (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल के.टी. परनाइक ने मंगलवार को गंगटोक के लोक भवन में सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर से मुलाकात की और दोनों राज्यों के बीच सांस्कृतिक, सामाजिक और विकासात्मक सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

परनाइक 11 जनवरी को तीन दिवसीय दौरे पर सिक्किम पहुंचे थे। उन्होंने माथुर के साथ बैठक के दौरान अरुणाचल प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, जातीय विविधता और अपार पर्यटन क्षमता पर प्रकाश डाला।

अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने छात्रों, युवा उद्यमियों और सरकारी अधिकारियों के लिए विशेष रूप से बागवानी और संबद्ध क्षेत्रों में संरचित विनिमय कार्यक्रमों का भी प्रस्ताव रखा।

 ⁠

साझा शक्तियों और समान आकांक्षाओं पर जोर देते हुए, परनाइक ने कहा कि भारत के ‘पहले पूर्णतः जैविक राज्य’ और तेजी से विकसित हो रहे पर्यटन स्थल के रूप में सिक्किम मूल्यवान सीख प्रदान करता है, जबकि अरुणाचल प्रदेश में अपार अप्रयुक्त संभावनाएं मौजूद हैं।

भाषा

शुभम प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में