सरकार ने 35 दिन बीतने के बाद भी आईएमएफ में पूर्णकालिक कार्यकारी निदेशक की नियुक्ति नहीं की: कांग्रेस

सरकार ने 35 दिन बीतने के बाद भी आईएमएफ में पूर्णकालिक कार्यकारी निदेशक की नियुक्ति नहीं की: कांग्रेस

सरकार ने 35 दिन बीतने के बाद भी आईएमएफ में पूर्णकालिक कार्यकारी निदेशक की नियुक्ति नहीं की: कांग्रेस
Modified Date: June 10, 2025 / 10:06 pm IST
Published Date: June 10, 2025 10:06 pm IST

नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि भारत सरकार ने एक महीने से अधिक का समय बीतने के बाद भी अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में एक पूर्णकालिक कार्यकारी निदेशक की नियुक्ति नहीं की है, जबकि आईएमएफ और पाकिस्तान के बीच मौजूदा संबंधों के मद्देनजर भारत के लिए सतर्क निगरानी बनाए रखना बेहद आवश्यक है।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ’35 दिन से अधिक बीत चुके हैं, लेकिन भारत ने अब तक आईएमएफ में पूर्णकालिक कार्यकारी निदेशक की नियुक्ति नहीं की है। यह एक अत्यंत विशिष्ट दायित्व है, जिसके लिए उच्च स्तर की पेशेवर विशेषज्ञता की आवश्यकता होती है।’

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह नियुक्ति इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि आईएमएफ और पाकिस्तान के बीच मौजूदा संबंधों के मद्देनजर भारत के लिए सतर्क निगरानी बनाए रखना बेहद आवश्यक है।

 ⁠

सरकार ने पिछले महीने आईएमएफ में कार्यकारी निदेशक के रूप में के.वी. सुब्रमण्यम की सेवा को उनके तीन साल का कार्यकाल पूरा होने से छह महीने पहले समाप्त कर दिया था।

यह कदम आईएमएफ के कार्यकारी बोर्ड द्वारा कर्ज में डूबे पाकिस्तान के लिए वित्तीय सहायता पर विचार करने से कुछ दिन पहले उठाया गया था। बाद में पाकिस्तान को कर्ज की मंजूरी दे दी गई थी।

भाषा हक प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में