हरियाणा में सरकारी डॉक्टर दो दिन की हड़ताल पर
हरियाणा में सरकारी डॉक्टर दो दिन की हड़ताल पर
अंबाला, आठ दिसंबर (भाषा) हरियाणा में सरकारी डॉक्टर अपनी मांगें पूरी नहीं होने के विरोध में सोमवार को दो दिन की हड़ताल पर चले गए।
यह हड़ताल राज्य के सरकारी चिकित्सकों का प्रतिनिधित्व करने वाले हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के आह्वान पर शुरू हुई। नतीजतन, कई अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुईं।
हालांकि, राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों को तैनात किया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि स्वास्थ्य सेवाएं बिना किसी व्यवधान के जारी रहें।
हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजेश ख्यालिया ने कहा कि डॉक्टर अपनी मांगें पूरी ना होने के कारण हड़ताल करने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम दो मुख्य मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं: वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों की सीधी भर्ती रोकना और संशोधित सुनिश्चित करियर प्रगति योजना का क्रियान्वयन।’’
ख्यालिया ने बताया कि ये मांगें नयी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साल राज्य सरकार के साथ इन मुद्दों पर सहमति बन गई थी और मुख्यमंत्री ने आश्वासन भी दिया था। उन्होंने कहा, ‘एक साल बीत जाने के बावजूद हमारी मांगें अनसुनी होने के कारण हमें यह कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा।’’
एसोसिएशन ने मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी और मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों की सीधी भर्ती बंद करने पर सहमति तो बन गई, लेकिन अन्य मांगों का समाधान नहीं हो पाया है।
ख्यालिया ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
इस बीच, अधिकारियों के अनुसार, हड़ताल का अंबाला सिविल अस्पताल में कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ा, जहां बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) और अन्य सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहीं।
जिला अस्पताल के साथ-साथ अंबाला शहर और अंबाला छावनी सिविल अस्पतालों के अधिकांश डॉक्टर मौजूद रहे और काम करते रहे। नेत्र, दंत, हृदय, स्त्री रोग, बाल रोग और सामान्य ओपीडी सभी चालू रहे।
अंबाला के सिविल सर्जन राकेश सहल ने आश्वासन दिया कि जिले के सरकारी अस्पतालों पर हड़ताल का कोई असर नहीं पड़ा है और अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कामकाज सुचारू रूप से जारी है।
भाषा
अमित दिलीप
दिलीप

Facebook



